पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए हर तरफ से हाथ आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेना और अर्धसैनिक बलों के बच्चों को इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में कई तरह की राहत देने की घोषणा की है. सीबीएसई ने वायु सेना, मिलट्री और पैरा मिलट्री फोर्स व अन्य सेना के जवान जो आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षाओं में कुछ ख़ास रिलेक्सेशन का ऐलान करते हुए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सर्कुलर जारी किया है.
# मनचाहे शहर में सेंटर ले सकते हैं शहीदों के बच्चे
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गयी इस राहत घोषणा को लेकर सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि सुरक्षाबलों के कर्मियों के दसवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे अगर अपनी बोर्ड परीक्षा का सेंटर बदलवाना चाहते हैं तो उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. विद्यार्थी अपनी सहूलियत के अनुसार किसी अन्य शहर में भी अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं.
# 10 अप्रैल तक दे सकते हैं प्रैक्टिकल परीक्षा
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अगर ऐसे छात्र अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा से वंचित रह गए हैं तो वे अपनी सुविधा के अनुसार 10 अप्रैल तक कभी भी प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं जो कि उनके स्कूल द्वारा ही नियंत्रित की जाएगी.
बोर्ड परीक्षा में परफेक्ट उत्तर लिखने के ये तरीके हैं सबसे आसान लेकिन महत्वपूर्ण!
# किसी भी विषय का पेपर बाद में लिखने की अनुमति पा सकते है विद्यार्थी
अगर विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में किसी भी ऑफर्ड विषय की परीक्षा सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट में दी गयी तिथि के बजाय किसी दूसरी तारीख पर देना चाहते हैं, तो बोर्ड उन्हें यह सुविधा भी प्रदान करेगा. इससे परीक्षार्थी किसी विषय के पेपर को बाद में अपनी सुविधा के अनुसार लिख सकते हैं.
# 28 फरवरी तक छात्र स्कूल के जरिए भेज सकते हैं रिक्वेस्ट
बोर्ड का कहना है कि किसी भी तरह की रहत पाने के लिए विद्यार्थी अपने स्कूल को अपना आग्रह भेज सकते हैं और स्कूल उस आग्रह को आगे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में सीबीएसई द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए भेजेगा. विद्यार्थी 28 फरवरी तक अपने स्कूल को संबंधित राहत के लिए अनुरोध कर सकते हैं ताकि बोर्ड आगे के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर सके और बच्चों को उनकी सुविधा अनुसार पेपर और प्रैक्टिकल पूरे करा सकें.
पिछले सप्ताह पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीबीएसई ने इन राहतों की घोषणा की है. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए फ्री काउन्सलिंग सर्विस: इन माध्यमों से विद्यार्थी उठा सकते हैं लाभ
कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी को वोकेशनल विषयों के साथ शुरू हो चुकी है. मुख्य विषयों के लिए सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च, 2019 से शुरू होगी.
आज से 10 वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा वोकेशनल विषयों के पेपर के साथ शुरू हो चुकी है और मुख्य पेपर के लिए बोर्ड परीक्षा 5 मार्च 2019 को भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी.
क्या बोर्ड परीक्षा का डर आपकी सफलता में बन रहा है रुकावट? तो ये टिप्स ज़रूर करेंगे आपकी मदद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation