सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने 13 मार्च 2019 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज कक्षा 10वीं का विज्ञान का पेपर आयोजित किया. मुख्य विषयों में कक्षा 10वीं का यह दूसरा पेपर था. पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और 01:30 बजे ख़तम हुआ. सीबीएसई के निर्देशनुसार परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया.
Jagranjosh की टीम ने परीक्षा देकर बहार निकल रहे छात्रों से सीधे बात-चीत कर उनका फीडबैक जानने की कोशिश की. लाइव विडिओ के माध्यम से हमने छात्रों से आज की CBSE द्वारा आयोजित की गयी साइंस की परीक्षा के बारे में उनकी राय जानी.
CBSE Class 10 Science Exam 2019: विद्यार्थिओं का फीडबैक जानने के लिए देखें ये पूरी VIDEO
CBSE Class 10 Science Paper 2019 के बारे में विद्यार्थियों का रिएक्शन:
- सीबीएसई विज्ञान का पेपर विद्यार्थियों की राय में काफी आसान रहा.
- पेपर में Section C विद्यार्थियों को थोड़ा मुश्किल लगा.
- Section C और Section D के प्रश्नों को हल करने में थोड़ा ज्यादा समय लगा.
- Section E में पूछे गये प्रैक्टिकल स्किल्स पर आधारित प्रश्न थोड़े पेचीदा थे पर मुश्किल नहीं थे.
- अधिकतर नुमेरिकल प्रश्न चैप्टर Light और Electricity से पूछे गये थे और सभी प्रश्न आसान थे.
- पेपर में सभी प्रश्न CBSE 10th Science syllabus से ही पूछे गये थे.
- प्रश्न पूरी तरह NCERT Book में दिए कॉन्सेप्ट्स पर ही आधारित थे.
- विद्यार्थी CBSE Class 10 Science Paper 2019 में विद्यार्थी कुल 80 अंकों में से औसतन 60 -70 अंक प्राप्त करने की अपेक्षा रखते हैं.
कुल मिलकर बात करें तो सीबीएसई का विज्ञान का पेपर विद्यार्थियों के लिए काफ़ी हद तक राहत भरा रहा. कक्षा 10 के कुछ छात्रों ने सीबीएसई विज्ञान के पेपर 2019 को पिछले वर्ष की तुलना में आसान बताया.
CBSE Class 10 Science Paper 2019 के विश्लेष्ण व् विद्यार्थियों के फीडबैक से जुड़ी सभी डिटेल्स जानने के लिए पूरी विडियो देखें:
LIVE: CBSE Class 10 Science Board Exam 2019 Paper Analysis, Review, Feedback
CBSE Class 10 Science प्रश्न पत्र का स्वरूप इस प्रकार रहा:
पेपर में कुल 27 प्रश्न पूछे गये जिन्हें पाँच सेक्शन A, B, C, D और E में विभाजित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation