भारत की इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अर्थात इग्नू कॉरेस्पोंडेंस एजुकेशन के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय यूनिवर्सिटी है जिसमें हमारे देश सहित अन्य33 देशों के लाखों स्टूडेंट्स डिग्री/ डिप्लोमा/ प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्सेज और ट्रेनिंग ले रहे हैं. इग्नू विभिन्न लेवल्स पर लगभग 150 एजुकेशनल प्रोग्राम्स अपने स्टूडेंट्स को ऑफर करती है. अब जब पूरी दुनिया कोविड – 19 लॉकडाउन की वजह से कई किस्म की परेशानियों से जूझ रही है और देश-दुनिया में तकरीबन सभी तरह का कामकाज और कारोबार बंद या बड़ी धीमी गति से जारी है तो ऐसे में पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स के लिए भी अपनी पढ़ाई जारी रखना बहुत मुश्किल हो रहा है.
ऐसे कठिन समय में, ऑनलाइन एजुकेशन का महत्त्व बहुत बढ़ गया है और इग्नू के ज्ञान दर्शन, ज्ञानवाणी और ज्ञानधारा भी इन दिनों स्टूडेंट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ एजुकेशनल रिसोर्सेज साबित हो रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए इग्नू के इन तीनों प्रमुख एजुकेशनल रिसोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं ताकि आप इस लॉकडाउन के दौरन इनसे भरपूर फायदा उठा सकें.
- ज्ञान दर्शन
इग्नू का ज्ञान दर्शन (जीडी) चैनल एक वेब आधारित एजुकेशनल टीवी चैनल है जिसमें स्टूडेंट्स विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम्स देख सकते हैं. यह भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय (MHRD), सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I & B मिनिस्ट्री), प्रसार भारती और इग्नू का जॉइंट वेंचर है. इग्नू के स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान दर्शन का शुभारंभ वर्ष 2000 में किया गया था. यह एक 24 घंटे के प्रसारण वाला एजुकेशनल चैनल है जो अपने सभी व्यूअर्स के लिए इग्नू के विभिन्न एकेडमिक सब्जेक्ट्स के प्रोग्राम्स प्रसारित करता है. हालांकि इग्नू इस चैनल की नोडल एजेंसी है फिर भी, यह चैनल प्री-स्कूल, प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एजुकेशनल प्रोग्राम्स के साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्टूडेंट्स के लिए अपने प्रोग्राम्स प्रसारित करता है.
इसके अलावा, जॉब सीकर्स, होममेकर्स और विभिन्न प्रोफेशनल्स के लिए भी ज्ञान दर्शन पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम्स बहुत उपयोगी और फायदेमंद हैं. इग्नू की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए इस चैनल का ब्रॉडकास्टिंग शेड्यूल उपलब्ध है. यह चैनल वेब कास्ट पर भी उपलब्ध है ताकि पूरी दुनिया के लोग इन इग्नू प्रोग्राम्स से लाभ उठा सकें. ज्ञान दर्शन अब इग्नू के स्वयं प्रभा चैनल का एक हिस्सा है और MHRD चैनल संख्या 25 पर देखा जा सकता है.
इग्नू इ-कंटेंट: इग्नू ऑनलाइन कोर्स कंटेंट्स के लिए बेहतरीन ऐप
- ज्ञानवाणी
इग्नू के ज्ञान वाणी (GV) FM रेडियो की शुरुआत वर्ष 2001 में भारत में एक एजुकेशनल नेटवर्क के तौर पर की गई थी. ज्ञान वाणी के तहत देश भर के सभी FM रेडियो चैनल्स लगभग 60 किलोमीटर एरिया (प्रत्येक FM रेडियो स्टेशन) और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कवर करते हैं. यह FM रेडियो नेटवर्क लोकल लेवल पर स्टूडेंट्स के साथ अन्य सभी श्रोताओं की एजुकेशनल, सोशियो-कल्चरल आवश्यकताएं पूरी करता है. इस FM चैनल पर स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश, हिंदी और संबद्ध रीजनल लैंग्वेज में लोकल बेस्ड प्रोग्राम्स प्रसारित किये जाते हैं.
इग्नू के ये एकेडमिक कोर्सेज हैं स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट चॉएस
इस नेटवर्क के माध्यम से लिव फोन-इन प्रोग्राम्स बहुत लोकप्रिय हैं. यहां स्टूडेंट्स के लिए लाइव प्रोग्राम्स के प्रसारण के साथ ही प्री-रेकॉर्डेड कंटेंट भी उपलब्ध होता है. ज्ञान वाणी पर स्टूडेंट्स के लिए प्राइमरी, सेकेंडरी, हायर और एडल्ट एजुकेशन के साथ टेक्निकल और वोकेशनल एजुकेशन, डिस्टेंस एजुकेशन और एक्सटेंशन एजुकेशन से संबद्ध प्रोग्राम्स प्रसारित किये जाते हैं और स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए ज्ञान वाणी पर इंटरैक्टिव रेडियो काउन्सलिंग (IRC) की फैसिलिटी भी उपलब्ध करवाई जा रही है.
- ज्ञान धारा
यह इग्नू द्वारा अपने दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक इंटरनेट रेडियो काउन्सलिंग सर्विस है जहां स्टूडेंट्स एक्सपर्ट्स और टीचर्स के साथ अपने फ़ोन के माध्यम से इंटरैक्ट कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ ईमेल और चैट के माध्यम से भी उठा सकते हैं और लाइव डिस्कशन में भाग भी ले सकते हैं.
ज्ञान धारा स्ट्रीमिंग पूरी दुनिया के इंटरनेट यूजर्स के लिए उपलब्ध है और ज्ञान वाणी दिल्ली के सभी महत्त्वपूर्ण प्रोग्राम्स को ज्ञान धारा फीड का इस्तेमाल करके देश के अन्य सभी ज्ञान वाणी स्टेशन भी फिर प्रसारित कर सकते हैं.
ये फ्री ऑनलाइन लैंग्वेज कोर्सेज करके निखारें अपने लैंग्वेज स्किल्स, मिलेंगे बेहतरीन करियर ऑफर्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation