CSIR ने CSIR UGC NET परीक्षा 2017 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 16 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 10-2(5)/2017(ii) - E.U.II
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 सितम्बर 2017
CSIR UGC NET परीक्षा 2017 की तिथि- 17 दिसम्बर 2017
CSIR UGC NET परीक्षा 2017 के अंतर्गत केमिकल साइंसेज/अर्थ/एटमोस्फियरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंसेज/लाइफ साइंसेज/मैथमेटिकल साइंसेज एवं फिजिकल साइंसेज विषयों की परीक्षा लिया जायेगा.
परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा जो 200 अंकों का होगा. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा.
विषय | अंक |
(i) लाइफ साइंस (ii) अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओसियन एवं प्लेनेटरी साइंसेज (iii) मैथमेटिकल साइंसेज (iv) केमिकल साइंसेज (v) फिजिकल साइंसेज | 200 समय -3 घंटे |
सेशन टाइमिंग | |
दोपहर 2.00 PM - 5.00 PM |
|
प्रातः 9.00AM - 12.00 PM |
|
CSIR ने CSIR UGC NET परीक्षा 2017 के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55% अंकों के साथ M.Sc या समकक्ष डिग्री/ MBBS/बीई/बीटेक/बी फार्मा की डिग्री होना आवश्यक है. इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 16 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर के 877 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, पायें 60.000 तक सैलरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation