CTET 2020: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा 5 July को आयोजित होगी. सीटीईटी परीक्षा दो shifts में होगी - Paper 1 और Paper 2. सीटीईटी (CTET 2020) परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं है. उम्मीद है कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण CBSE CTET परीक्षा टल सकती है. परन्तु अभी तक परीक्षा तिथि में कोई बदलाव की सूचना नहीं है. सीबीएसई CBSE जल्द ही CTET Admit Card 2020 जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. जारी होते ही, छात्र CTET एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.
सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (CTET) July 2020 Exam 22 भाषाओं में आयोजित होगी. यह परीक्षा 112 शहरों में होगी. सीटीईटी परीक्षा तिथि और CTET Admit Card कि ताजा जानकारियों के लिये कैंडिडेट्स समय-समय पर सीटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट विज़िट करते रहें. जानें सी.टी.ई.टी. (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 के अपडेट.
यहाँ जाने CTET परीक्षा Updates
कब होगा CTET एडमिट कार्ड जारी?
CBSE जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है सीटीईटी एडमिट कार्ड.
कब होगी सीटीईटी परीक्षा?
CTET 2020 परीक्षा 5 July को होगी.
क्या सीटीईटी एग्जाम तिथि में हो सकता है बदलाव?
हाँ, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण सीटीईटी एग्जाम तिथि में हो सकता है बदलाव.
कैसे करें सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड?
सीटीईटी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
Step 1: ऑफीशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर विज़िट करें
Step 2: क्लिक करें ‘CTET July Admit Card 2020'
Step 3: अपना Registration नंबर और पासवर्ड डालें
Step 4: डाउनलोड करें सीटीईटी एडमिट कार्ड
क्या होंगे सीटीईटी परीक्षा केंद्रों के नियम?
कोरोनावायरस लॉकडाउन के मध्य, परीक्षा केंद्रों के नियम में हो सकते यह बदलाव:
-परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना करना होगा
-प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच में पांच फीट की दूरी आवश्यक है
- मास्क पहनना अनिवार्य है
- सेनेटाइज करना
-दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना पडेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation