CTET Admit Card 2020 Release Date: जल्द CBSE सीटीईटी एडमिट कार्ड होगा जारी; परीक्षा 5 July, जानें नियम

CTET Admit Card 2020: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी ctet.nic.in पर. CTET 2020 परीक्षा 5 July को ही होगी. सीटीईटी (CTET 2020) परीक्षा तिथि date में कोई बदलाव नहीं है.

Jun 13, 2020, 13:12 IST
CTET Admit Card 2020
CTET Admit Card 2020

CTET 2020: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा 5 July को आयोजित होगी. सीटीईटी परीक्षा दो shifts में होगी - Paper 1 और Paper 2. सीटीईटी (CTET 2020) परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं है. उम्मीद है कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण CBSE CTET परीक्षा टल सकती है. परन्तु अभी तक परीक्षा तिथि में कोई बदलाव की सूचना नहीं है. सीबीएसई CBSE जल्द ही CTET Admit Card 2020 जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. जारी होते ही, छात्र CTET एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Admit Card 2020 Updates

सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (CTET) July 2020 Exam 22 भाषाओं में आयोजित होगी. यह परीक्षा 112 शहरों में होगी. सीटीईटी परीक्षा तिथि और CTET Admit Card कि ताजा जानकारियों के लिये कैंडिडेट्स समय-समय पर सीटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट विज़िट करते रहें. जानें सी.टी.ई.टी. (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा एडमिट कार्ड 2020 के अपडेट.

यहाँ जाने CTET परीक्षा Updates

कब होगा CTET एडमिट कार्ड जारी?

CBSE जून के तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है सीटीईटी एडमिट कार्ड.

कब होगी सीटीईटी परीक्षा?

CTET 2020 परीक्षा 5 July को होगी.

क्या सीटीईटी एग्जाम तिथि में हो सकता है बदलाव?

हाँ, कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण सीटीईटी एग्जाम तिथि में हो सकता है बदलाव.

कैसे करें सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड?

सीटीईटी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:

Step 1: ऑफीशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर विज़िट करें

Step 2: क्लिक करें ‘CTET July Admit Card 2020'

Step 3: अपना Registration नंबर और पासवर्ड डालें

Step 4: डाउनलोड करें सीटीईटी एडमिट कार्ड

क्या होंगे सीटीईटी  परीक्षा केंद्रों के नियम?

कोरोनावायरस लॉकडाउन के मध्य, परीक्षा केंद्रों के नियम  में हो सकते यह बदलाव:

-परीक्षार्थियों को  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना करना होगा

-प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच में पांच फीट की दूरी आवश्यक है

- मास्क पहनना अनिवार्य है

- सेनेटाइज करना

-दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना पडेगा

Rupali Pruthi is an academic content writer with over 6 years of experience. She is a Masters in English Literature and has previously worked with an NGO and an IT company. At jagranjosh.com, she creates digital content for Current Affairs and various Govt Exams. She can be reached at rupali.pruthi@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News