DBATU Raigad Recruitment 2019: डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय) ने स्पोर्ट्स असिस्टेंट, क्लर्क-कम-टाइपिस्ट एवं ड्राइवर पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. Eligible Candidates 27 नवंबर 2019 को conduct किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 27 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
• स्पोर्ट असिस्टेंट: 02 पद
• क्लर्क-कम-टाइपिस्ट: 05 पद
• ड्राइवर: 02 पद
शैक्षणिक योग्यता:
• स्पोर्ट्स असिस्टेंट: Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थानों से फिजिकल एजुकेशन में बैचलर्स (B.P.Ed.) की डिग्री होनी चाहिए. पूर्व अनुभव रखने वाले Candidstes को प्राथमिकता दी जाएगी.
• क्लर्क-कम-टाइपिस्ट: Candidates के पास किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री हो. आवेदकों के पास अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति और मराठी में 30 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
• ड्राइवर: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ लाइट मोटर व्हीकल (LMV) / हैवी मोटर व्हीकल (HMV) में 03 साल का Experience होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: Indian Navy, DU, HPPSC, MP High Court, MP Police अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
ओडिशा लोक सेवा आयोग भर्ती 2019: 3278 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) भर्ती 2019: 45 ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पोस्टों के लिए करें अप्लाई
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) भर्ती 2019: 24 मैनेजर एव अन्य पदों लिए ऑनलाइन आवेदन
आवेदन प्रक्रिया:
Eligible Candidates 27 नवंबर 2019 को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, विद्याविहार, लोनियर, जिले रायगढ़ - 402103, महाराष्ट्र में मूल दस्तावेजों और व्यक्तिगत बायो-डेटा के साथ-साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए registrar@dbatu.ac.in पर Registration कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation