भारत में अगर आप किसी सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास बीएड की डिग्री होनी ही चाहिए. भारत सरकार के नए नियमों के मुताबिक पिछले साल अर्थात वर्ष 2019 से किसी सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूल में टीचर की जॉब हासिल करने के लिए सब कैंडिडेट्स के पास बीएड की डिग्री जरुर होनी चाहिए. हमारे देश में आमतौर पर बीएड डिग्री कोर्स 2 वर्ष की अवधि का है और बीएड की डिग्री हासिल करने के बाद कैंडिडेट्स को किसी भी स्कूल में पढ़ाने की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन मिल जाती है क्योंकि आजकल भारत में अगर किसी कैंडिडेट ने बीएड की डिग्री हासिल नहीं की है तो वैध रूप से वह किसी स्कूल में पढ़ाने के योग्य नहीं है और इसलिए, टीचर की जॉब ज्वाइन नहीं कर सकता है.
आज के जटिल एजुकेशनल माहौल को देखते हुए भारत सरकार इस दिशा में खास प्रयास कर रही है ताकि अच्छे टीचर्स को विभिन्न स्कूलों में अपॉइंट करने के साथ ही स्टूडेंट्स का सम्पूर्ण विकास निश्चित हो सके. बेशक, एजुकेशन सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करने वाले लोगों के अलावा टीचिंग के पेशे में रूचि रखने वाले लोग भी अब इस फील्ड में महारत हासिल कर सकते हैं और टीचिंग की जॉब ज्वाइन करके बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाकर अपने देश और समाज की सेवा कर सकते हैं.
भारत में टीचर एजुकेशन के लिए एलिजिबिलिटी
हमारे देश में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), बैचलर ऑफ साइंस (BSC) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) या अन्य किसी कोर्स में ग्रेजुएट कैंडिडेट, जिसने कम से कम 50% मार्क्स के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की हो, बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्य कैंडिडेट है. भारत में रेगुलर बीएड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स या स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है और काउन्सलिंग के बाद सभी कैंडिडेट्स को उनके मेरिट लिस्ट में रैंक के मुताबिक कॉलेज मिलता है. भारत में बीएड कोर्स करवाने वाले कई प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ हैं.
फॉरेन एजुकेशन के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्सेज
दीक्षा: भारत में टीचर एजुकेशन के लिए खास नेशनल डिजिटल पोर्टल
भारत सरकार ने यह नेशनल डिजिटल पोर्टल टीचर्स और टीचिंग स्टूडेंट्स के लिए विशेष रूप से लॉन्च किया है ताकि देश के सभी टीचर्स एडवांस्ड डिजिटल टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट बन जायें. दरअसल, यह पोर्टल टीचिंग एजुकेशन की फ़ील्ड में आने वाली सभी चुनौतियों और मसलों के लिए लेटेस्ट सॉल्यूशन्स उपलब्ध करवाता है. यह पोर्टल टीचर्स की लर्निंग और ट्रेनिंग में सहायता करता है. इस पोर्टल की सहायता से टीचर्स अपने टीचिंग सब्जेक्ट्स से संबद्ध टीचिंग कंटेंट, प्रोफाइल, इन-क्लास रिसोर्सेज और असेसमेंट एड्स तैयार कर सकते हैं.
भारत में कई टीचर्स आजकल विभिन्न एजुकेशनल ऑडियो-विजूअल टेक्नोलॉजीज़ का इस्तेमाल करके अपने स्टूडेंट्स को क्लास-रूम में शिक्षा और ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसलिए, भारत में कई राज्य सरकारों ने भी अपने टीचर्स को डिजिटल तौर पर एक्सपर्ट बनाने के लिए दीक्षा के तहत विभिन्न प्रोग्राम शुरू किये हैं. मिनिस्ट्री ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (MHRD), भारत सरकार के साथ नेशनल काउंसिल फ़ॉर टीचर एजुकेशन (NCET) ने नेशनल लेवल पर दीक्षा पोर्टल के माध्यम से इन सभी डिजिटल प्रोग्राम्स एंड सॉल्यूशन्स को एकीकृत कर दिया है. देश के सरकारी संगठनों और नॉन-गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन्स (NGO) के साथ 30 अन्य ऑर्गेनाइजेशन्स भी दीक्षा डिजिटल पोर्टल में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
स्वयं पोर्टल: भारत में फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स के लिए है बहुत खास
भारत में टीचर एजुकेशन के लिए दीक्षा पोर्टल के बेस्ट फीचर्स:
हमारे देश के सभी टीचिंग स्टूडेंट्स और टीचर्स अपने टीचिंग गोल्स को हासिल करने के लिए दीक्षा पोर्टल का इस्तेमाल निम्नलिखित एजुकेशनल एक्टिविटीज़ के लिए कर सकते हैं:
- टीचर प्रोफाइल – टीचर सब्जेक्ट के मुताबिक अपना प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं.
- टीचर ट्रेनिंग कंटेंट – इस पोर्टल में महत्त्वपूर्ण टीचर ट्रेनिंग कंटेंट भी शामिल है.
- असेसमेंट एड्स – टीचिंग स्टूडेंट्स की मदद के लिए असेसमेंट एड्स भी उपलब्ध हैं.
- इन-क्लास रिसोर्सेज – इस पोर्टल पर क्लास रूम टीचिंग के लिए इन-क्लास रिसोर्सेज भी उपलब्ध हैं.
- न्यूज़ एंड अनाउंसमेंट – टीचिंग एजुकेशन से संबद्ध सभी महत्त्वपूर्ण न्यूज़ और अनाउंसमेंट्स यह टीचिंग स्टूडेंट्स और पेशेवर देख सकते हैं.
- टीचर कम्युनिटी – इस पोर्टल पर टीचिंग कम्युनिटी आपकी मदद के लिए तैयार है.
अगर आप भी एक टीचर हैं या फिर, टीचिंग स्टूडेंट हैं, तो नेशनल डिजिटल पोर्टल दीक्षा का बखूबी इस्तेमाल करके पूरा फायदा उठा सकते हैं ताकि आप अपने टीचिंग गोल्स आसानी से हासिल कर सकें और एक एक्सपर्ट टीचर के तौर पर आपकी पहचान बन जाए.
कॉलेज स्टूडेंट्स क्यों करें ऑनलाइन कोर्सेज ? जानें 8 महत्वपूर्ण कारण!
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation