दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 18 मई, 2018 से पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की आवेदन का पंजीकरण शुरू कर दिया है. डीयू एडमिशन 2018 का ऑनलाइन पंजीकरण इस पृष्ठ में दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से किया जा सकता है. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए छात्र डीयू एडमिशन 2018 में पंजीकरण शुरू करने से पहले, सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं जैसे की योग्यता मानदंड या फिर एडमिशन गाइड-लाइन्स की जानकारी आदि.
डीयू पीजी एडमिशन 2018 के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि यानी 07 जून, 2018 से पहले छात्रों को आवेदन फॉर्म भरना आवश्यक है. तथा साथ ही साथ डीयू पीजी एडमिशन 2018 का आवेदन पत्र सभी पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के साथ-साथ Postgraduate Diploma in Cyber Security and Law के लिए भी उपलब्ध है.
डीयू पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार यहां वर्णित शैक्षणिक सत्र 2018-2019 के लिए एडमिशन प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारी अच्छी तरह समझ सकते हैं.
डीयू PG एडमिशन 2018 की महत्वपूर्ण तिथियां:
events | Key dates |
Notification release date | May 10, 2018 |
Registration for postgraduate courses | May 18, 2018 |
Last date of application | June 07, 2018 |
DU Open Days 2018 | May 21 to May 29, 2018 |
DU Postgraduate entrance exams | June 17 to 21, 2018 |
DU PGET 2018 Results | July 04, 2018 |
Final date of admissions | July 18, 2018 |
डीयू पोस्टग्रेजुएशन 2018 की कट ऑफ़ लिस्ट का शेड्यूल:
- विभिन्न विभागों / संकायों में दिए गए पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के लिए प्रासंगिक पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है.
- दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक प्रवेश अधिसूचना (official admission notification) के अनुसार, एडमिशन की प्रक्रिया की पुष्टि केवल उन उम्मीदवारों की ही जाएगी जो प्रासंगिक पाठ्यक्रमों (relevant courses) के लिए डीयू एडमिशन के पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे.
- डीयू एडमिशन 2018 के लिए योग्यता मानदंड में छात्रों की न्यूनतम योग्यता अंक(minimum qualifying marks), आयु सीमा और रिलेवेंट सब्जेक्ट जो उस विशेष स्ट्रीम से जुड़ा हो पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
कुछ विशेष जानकारियाँ:
क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन: छात्रों का रिलेवेंट स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा साथ ही साथ मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी ज़रूरी है.
न्यूनतम अंक: छात्रों का विभाग/ सेंटर / संकाय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के लिए वर्णित न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त होना अनिवार्य है.
विषय: किसी भी PG पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों का ग्रेजुएशन के समय प्रासंगिक पाठ्यक्रम या समकक्ष (equivalent) विषय में पास होना अनिवार्य है.
अब इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बाद यह जानना अति आवश्यक है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?
तो आइये जानते हैं की छात्रों को इसके लिए क्या करना होगा........
जो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. पोस्टग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में डीयू एडमिशन 2018 के लिए पंजीकरण कैसे करें हम यहाँ छात्रों को उसके स्टेप्स भी विस्तार में बतायेंगे:
पंजीकरण- डीयू एडमिशन 2018 के पंजीकरण के लिए छात्रों को सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको अपनी कुछ मूल भुत जानकारियाँ जैसे नाम, ई-मेल आईडी और फोन नंबर इत्यादि के साथ पंजीकरण करने की आवश्यकता पड़ेगी.
आवेदन पत्र भरना- पंजीकरण के बाद छात्र आसानी से ऑनलाइन अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं. छात्रों को अपने आवेदन फॉर्म को भरते समय अपनी बेसिक प्रोफाइल से जुड़ी सम्बंधित जानकारी देनी होगी तथा साथ ही साथ कई मुख्य जानकारियाँ जैसे की- अकादमिक योग्यता, PG पाठ्यक्रम की डिटेल्स जिसमें वह एडमिशन लेना चाहते हैं, कोटा विवरण, बैंक विवरण (पेमेंट के लिए) और एडमिशन के लिए अनिवार्य कुछ दस्तावेज अपलोड करना ज़रूरी होगा.
डीयू एडमिशन 2018 पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए- यहां क्लिक करें
एडमिशन से संबंधित पूछताछ के लिए, छात्र नीचे उल्लिखित डीयू एडमिशन हेल्पडेस्क से जुड़ सकते हैं तथा साथ ही विश्वविद्यालय छात्रों के एडमिशन से जुड़े प्रश्नों के सुझाव के लिए 'ओपन डे' भी जल्द ही आयोजित करेगी.
हेल्प डेस्क:
डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय,
कक्ष संख्या 5, पहला मंजिल, कांफ्रेंस सेंटर,
गेट नंबर 4 के पास, उत्तरी कैंपस,
दिल्ली विश्वविद्यालय -110007
हेल्पलाइन फोन नंबर 011-27006900 (विश्वविद्यालय सूचना केंद्र)
निष्कर्ष: |
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए छात्र डीयू एडमिशन 2018 में पंजीकरण शुरू करने से पहले, सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं जैसे की योग्यता मानदंड या फिर एडमिशन गाइड-लाइन्स की जानकारी आदि. आशा है की हमारे द्वारा बताए गए जानकारियों की मदद से आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन में काफी हद तक सहायता मिलेगी. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation