FACT ने असिस्टेंट मैनेजर (प्रोडक्शन), असिस्टेंट मैनेजर मेंटेनेंस (इंस्ट्रूमेंटेशन), असिस्टेंट मैनेजर (फायर एंड सेफ्टी), असिस्टेंट मैनेजर (थर्मल इलेक्ट्रिकल) असिस्टेंट मैनेजर (थर्मल मैकेनिकल) और टेक्निशियन (प्रोसेस) के पोस्टों के लिए Notification जारी किया हैं. इन पोस्टों के लिए Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 13 नवंबर 2019 तक या उससे पहले अपने Application भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Apply करने की अंतिम तिथि: 13 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोडक्शन): 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटेशन): 03 पद
असिस्टेंट मैनेजर (फायर एंड सेफ्टी): 02 पद
असिस्टेंट मैनेजर (थर्मल इलेक्ट्रिकल): 02 पद
असिस्टेंट मैनेजर (थर्मल मैकेनिकल): 02 पद
टेक्निशियन (प्रोसेस): 28 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता:
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोडक्शन): Candidates के पास इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री (केमिकल इंजीनियरिंग / पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी / पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी / पेट्रोलियम रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / पॉलीमर टेक्नोलॉजी) के साथ कैपरोलैक्टम / ऑयल रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल प्लांट्स में ऑपरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन का 3 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव Experience होना चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर (इंस्ट्रूमेंटेशन): Candidates के पास इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीई.बीटेक की डिग्री के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन ऑफ़ कैप्रोलैक्टम / ऑयल रिफाइनरी / पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के साथ डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल सिस्टम में 03 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव Experience होना चाहिए.
असिस्टेंट मैनेजर (फायर & सेफ्टी): Candidates के पास फायर & सेफ्टी डिसिप्लिन में बी.ई. / बी.टेक की डिग्री के साथ ऑयल रिफाइनरी/ कैप्रोलैक्टम / पेट्रोकेमिकल प्लांट्स में 03 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एग्जीक्यूटिव Experience होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए Notification Link पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोडक्शन/इंस्ट्रूमेंटेशन/फायर & सेफ्टी / थर्मल इलेक्ट्रिकल / थर्मल मैकेनिकल) के लिए अधिकतम 35 वर्ष और टेक्निशियन (प्रोसेस) के लिए 37 वर्ष Age Limit हैं.
वेतनमान:
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोडक्शन/इंस्ट्रूमेंटेशन/फायर & सेफ्टी / थर्मल इलेक्ट्रिकल / थर्मल मैकेनिकल) के लिए: 20600-46500 / - रूपए (ई 2) टोटल बेसिक + डीए + एचआरए की कुल राशि लगभग 55945 / - प्रति माह.
टेक्निशियन (प्रोसेस) के लिए: 9,250-32,000 / -रूपए (वेज ग्रुप 18) टोटल बेसिक + डीए + एचआरए की कुल राशि वर्तमान दरों पर लगभग 25110 / - रूपए प्रति माह.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: PGIMER, ECIL, KELTRON, C-DAC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
JRHMS भर्ती 2019: 129 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचित, 24 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन करें
रेलवे व्हील फैक्ट्री (RWF) भर्ती 2019: 192 ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
ESIC, दिल्ली भर्ती 2019: 75 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
आवेदन कैसे करें:
सभी Eligible Candidates FACT-टी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.fact.co.in पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्म के माध्यम से Apply कर सकते हैं. Candidates को अपने भरे हुए आवेदन पत्र को शैक्षणिक, अनुभव, आयु, जाति और अन्य दस्तावेजों की Self-Attested प्रतियों के साथ ''असिस्टेंट मैनेजर (आईई & एचआर) ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट, एफईडीओ बिल्डिंग, फैक्ट लिमिटेड, उद्योग मंडल, केरल -683501''के पते पर अधिकतम 13 नवंबर 2019 तक भेजने की आवश्यकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation