फाजिल्का कोर्ट, पंजाब ने चपरासी के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 मार्च 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि-5 मार्च 2019
पदों का विवरण:
चपरासी- 33 पद
•General – 15
•SC – 3
•BC – 3
•SC (ESM) – 2
•BC (ESM) – 1
•SC (SPORTSMAN) – 1
•ESM - 5
•HANDICAPED - 2
•SPORTSMAN - 1
सैलरी:
4900- 10680+1300 रुपया GP पंजाब सरकार के नियमानुसार.
शैक्षणिक योग्यता:
माध्यमिक पास होने के साथ पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 मार्च 2019 तक अपना आवेदन जला एवं सत्र न्यायाधीश, फाजिल्का, पंजाब के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation