बेशक, पिछले कुछ वर्षों से प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स की मांग पूरी दुनिया सहित हमारे देश में भी लगातार बढ़ी है क्योंकि ये पेशेवर हमारे कंप्यूटर सिस्टम्स और वेबसाइट्स को खतरनाक घुसपैठ अर्थात इल्लीगल हैकिंग से पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं. एथिकल हैकिंग के बारे में अगर हम बात करें तो, किसी कंप्यूटर सिस्टम के डाटा तक चुपके से और अवैध या अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस को ‘हैकिंग’ के नाम से जाना जाता है. जब यह हक्सिंग लीगल फ्रेमवर्क के तहत किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के ओनर की मंजूरी और जानकारी से की जाए तो यह ‘एथिकल हैकिंग’ कहलाती है.
प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स का जॉब प्रोफाइल
प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स देश-दुनिया की तकरीबन सभी नेटवर्क और कंप्यूटर बेस्ड कंपनियों, दफ्तरों, फर्म्स और सरकारी एजेंसियों के कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम्स में आसानी से एक्सेस किये जा सकने वाले प्वाइंट्स की पहचान करके, समय रहते इन हक्सिंग इश्यूज़ से निपटने में सहायता करते हैं. अक्सर अनेक सरकारी एजेंसियां और कॉर्पोरेट फर्म्स अपने नेटवर्क सिस्टम्स में साइबर-क्राइम थ्रेट्स से निपटने के लिए इन प्रोफेशनल एथिकल हैकर्स को हायर करती हैं. भारत में पिछले वर्ष 22 हज़ार से अधिक वेबसाइट्स को हैक किया गया था और इन वेबसाइट्स में से 114 सरकारी वेबसाइट्स थीं.
भारत में एथिकल हैकिंग के लिए एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया
एथिकल हैकिंग या साइबर सिक्योरिटी में कोई कोर्स करने के लिए किसी खास एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती है. किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशन बोर्ड से 10वीं या 12वीं क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट्स ये कोर्सेज कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एथिकल हैकिंग के एडवांस कोर्सेज भी कर सकते हैं. एथिकल हैकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस या संबद्ध विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. एथिकल हैकिंग में महारत हासिल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में महारत जरुर होनी चाहिए.
एथिकल हैकिंग आपके लिए एक बेहतरीन प्रोफेशन हो सकता है और इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत में एथिकल हैकिंग के कुछ सर्वश्रेष्ठ फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में समुचित जानकारी पेश कर रहे हैं.
एलिसन के फ्री ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्सेज
यहां आपके लिए एथिकल हैकिंग के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• एथिकल हैकिंग: रॉउटिंग प्रोटोकॉल्स एंड पेनेट्रेशन टेस्टिंग
• एथिकल हैकिंग: नेटवर्क एनालिसिस एंड वल्नेरेबिलिटी स्कैनिंग
• डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग
• एथिकल हैकिंग: इन्फॉर्मेशन सिक्यूरिटी
• एथिकल हैकर
• एथिकल हैकिंग: नेटवर्क - बेस्ड अटैक्स
• ब्लैक हैट पाइथन: पाइथन फॉर पेनस्टर्स
• एथिकल हैकिंग: बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ़ नेटवर्किंग
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर आप निम्नलिखित प्रमुख एथिकल हैकिंग कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
• IT फंडामेंटल्स फॉर साइबर सिक्यूरिटी - IBM
• इंट्रोडक्शन टू साइबर सिक्यूरिटी टूल्स एंड साइबर अटैक्स - IBM
• हैकिंग एंड पैचिंग - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
• पेनेट्रेशन टेस्टिंग, इंसिडेंट रिस्पोंस एंड फोरेंसिक्स - IBM
• फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटी - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
• साइबर सिक्यूरिटी फॉर बिजनेस - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
• साइबर सिक्यूरिटी कैपस्टोन: ब्रीच रिस्पोंस केस स्टडीज़ - IBM
• सिक्यूरिटी एनालिस्ट फंडामेंटल्स - IBM
• इंट्रोडक्शन टू साइबर अटैक्स - न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी
• नेटवर्क सिक्यूरिटी एंड डाटाबेस वल्नेरेबिलिटीज़ - IBM
उडेमी के फ्री ऑनलाइन एथिकल हैकिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
• फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर हैकिंग
• लर्न बर्प सूट, दी न. 1 वेब हैकिंग टूल्स
• एथिकल हैकिंग - SQL इंजेक्शन अटैक
• एथिकल हैकिंग फॉर बिगनर्स
• फाउंडेशन्स ऑफ़ हैकिंग एंड पेनटेस्टिंग
• एथिकल हैकिंग विद हैक5 डिवाइसेस
• लर्न एथिकल हैकिंग एंड पेनेट्रेशन टेस्टिंग ऑनलाइन
• वेब एप्लीकेशन हैकिंग एंड पेनेट्रेशन टेस्टिंग
• पाइथन फॉर एथिकल हैकर्स: बिल्ड पोर्ट स्कैनर
• हैकिंग एकेडमी: हाउ टू मॉनिटर एंड इंटरसेप्ट ट्रांस्मिटेड डाटा
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में आपके लिए उपलब्ध हैं ये फ्री ऑनलाइन MOOC कंप्यूटर साइंस कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation