जीएमसी भर्ती 2020: गुजरात मिनरल रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सोसाइटी (जीएमसी) ने माइन सिरदार और जूनियर ओवरमैन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 10 सितंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2020
जीएमसी भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
माइन सिरदार - 50 पद
- जूनियरओवरमैन- 20 पद
जीएमसी भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
माइन सिरदार - उम्मीदवार के पास डीजीएमएस, धनबाद से माइन सिरदार / ओवरमैन / II क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जूनियर ओवरमैन -कैंडीडेट के पास डीजीएमएस धनबाद से ओवरमैन / II क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जीएमसी भर्ती 2020 आयु सीमा- 45 वर्ष से अधिक नहीं
जीएमसी भर्ती 2020 वेतनमान:
माइन सिरदार - 20000 / -रूपए.
जूनियर ओवरमैन - 38,000 / - रूपए.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 | |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
RSMSSB भर्ती 2020: 1211 स्टेनोग्राफर पदों की वेकेंसी के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर करें आवेदन
BBCI, गुवाहाटी भर्ती 2020, 10 स्टाफ नर्स पदों की वेकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2020: 139 अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PGCIL पॉवरग्रिड भर्ती 2020: 33 अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
जीएमसी भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ GMRICS@gmdcltd.com पर अधिकतम 10 सितंबर 2020 तक आवेदन भेजकर उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता, चयन और अन्य विवरणों की जानकारी के लिए अधिसूचना पीडीएफ की जांच करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation