गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), चंडीगढ़ ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर लेक्चरर, रीडर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 19 सितंबर 2017 (दोपहर 1 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2017(दोपहर 1 बजे).
पदों का विवरण :
डिप्टी मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट कम असिस्टेंट प्रोफेसरर-1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर/फिजियोलॉजी -1 पद
रीडर (एंडोक्राइनोलॉजी)/जनरल मेडिसिन-1 पद
रीडर (मेडिकलगैस्ट्रोएंट्रोलॉजी)/जनरल मेडिसिन-1 पद
सीनियर लेक्चरर/फोरेंसिक मेडिसिन-1 पद
सीनियर लेक्चरर/एनेस्थीसियोलॉजी-1 पद
सीनियर लेक्चरर/आईएचबीटी-1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
डिप्टी मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट कम असिस्टेंट प्रोफेसर : एमडी (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन)/कम्यूनिटी हैल्थ एडमिनिस्ट्रेशन और 3 वर्षों का शिक्षण-अनुभव.
असिस्टेंट प्रोफेसर/फिजियोलॉजी : एमडी (फिजियोलॉजी)/एमबीबीएस के साथ एमएससी(फिजियोलॉजी)/एमएससी (मेडिकलफिजियोलॉजी) या समकक्ष और 3 वर्षों का शिक्षण-अनुभव.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी 19 सितंबर 2017(दोपहर 1 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपने आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी 22 सितंबर 2017तक ‘निदेशक प्रधानाचार्य (प्राप्ति एवं प्रेषण अनुभाग), जीएमसीएच-32, चंडीगढ़’ को भेज दें.
असिस्टेंट प्रोफेसर के 877 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, पायें 60.000 तक सैलरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation