Sarkari Naukari: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विभिन्न विकास प्राधिकरणों में 300 से अधिक पदों पर अभियंताओं की नियुक्ति की जाएगी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है. उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से राज्य के विभिन्न प्राधिकरणों में अभियंताओं की भर्ती नहीं की गई है. और राज्य के उम्मीदवारों को लम्बे समय से इस भर्ती का इन्तजार है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार जल्द ही विकास प्राधिकरणों की वर्षो से रिक्त पड़े अवर अभियंता और सहायक अभियंता के 300 पदों पर होंगी.
राज्य सरकार जल्द ही जेई और एई के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है. जिसकी तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. जेई और एई के पदों पर भर्तियाँ सीधे की जाएंगी जबकि अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता के पदों पर भर्तियाँ प्रोन्नति के आधार पर की जाएंगी. राज्य के विकास प्राधिकरणों में 380 पद अवर अभियंता के है जिसमें से 52 पद रिक्त हैं. जबकि विद्युत यांत्रिक अभियंता के 173 में से 152 पद रिक्त है. सरकार ने शेष अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है. इन पदों को अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से भरा जायेगा. जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही हाई लेवल से अनुमति मिलती है वैसे ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. राज्य में लम्बे समय से अभियंता पदों पर रिक्तियां हैं और उम्मीदवारों को इन भर्तियों का इंतजार है. इन भर्तियों के अतिरिक्त राज्य में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भी लम्बे समय से रिक्तियां अटकीं हुई हैं और उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में होने वाली भर्तियों का भी इंतजार है. साथ ही राज्य में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. ऐसी संभावना है कि सरकार राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही भर्तियाँ की जा सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation