HAL ने पीआरटी, वाइस प्रिंसिपल, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर, एलडीसी, केजी टीचर, चपरासी और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 4 मई 2017 आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 4 मई 2017.
पदों का विवरण :
•वाइस प्रिंसिपल – 1 पद
•पीआरटी (अंग्रेजी और ईवीएस) – 2 पद
•पीआरटी (मैथ्स और ईवीएस) – 5 पद
•पीआरटी (कंप्यूटर एप्लीकेशन) – 1 पद
•फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर (पुरुष) – 1 पद
•निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) – 1 पद
•केजी टीचर (तदर्थ) – 1 पद
•पुरुष चपरासी(तदर्थ)– 2 पद
•आया (तदर्थ) – 2 पद
•पीआरटी (हिंदी) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव :
वाइसप्रिंसिपल : अभ्यर्थी ने किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत सकल अंकों के साथ एमए / एमएससी की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त उसे हाई स्कूल में 5 वर्ष का शिक्षण का अनुभव होना अनिवार्य है.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थी पूर्णत: भरा हुआ आवेदन-पत्र ‘एचएएल ज्ञान ज्योति स्कूल, एचएएल ईस्ट एक्सटेंशन टाउनशिप, जीबीजे कॉलोनी, मराठाहल्ली पोस्ट, बंगलोर’ को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 मई 2017 है.
विस्तृत अधिसूचना
रोजगार समाचार (22-28 अप्रैल 2017): 900+नौकरियां, UPSC, IIM, सहित अन्य संगठनों में करें आवेदन
NIMI चेन्नई में डिप्टी जनरल सहित अन्य पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation