बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही विद्यार्थियों पर साल भर के पाठ्यक्रम को याद करने का बोझ आ जाता है. ऐसे में कभी-कभी चिंता और तनाव के चलते विद्यार्थी चीज़ों को भूलने लगते हैं या सब कुछ सटीकता से याद नहीं कर पाते. आपकी इस मुश्कल को दूर करने के लिए यहाँ हम आपको ब्रेन हैकिंग नाम की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिसकी आप अपनी दिमागी शक्ति और दिमगी ऊर्जा में चमत्कारी तरीके से सुधार ला सकते हैं और अपनी पढ़ाई में बेहतरीन नतीजे हासिल कर सकते हैं.
क्या है ब्रेन हैकिंग?
ब्रेन हैकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें रोजमर्रा के जीवन में कुछ ऐसे अभ्यास करने होते हैं जिनसे इन्सान की दिमागी शक्ति व उर्जा तो बढ़ती ही है साथ ही व्यक्ति मानसिक रूप से भी मजबूत होता है और हर क्रिटिकल प्रॉब्लम को हल करने में समर्थ हो पाता हैl इससे मानसिक गतिशीलता में भी अद्भुत सुधार आता हैl
विद्यार्थी जीवन में ब्रेन हैकिंग की महत्वता
एग्जाम आते ही हर विद्यार्थी के ऊपर साल भर के सिलेबस को पढ़ने व याद करने का बोझ आ जाता हैl इम्तिहान का डर, तनाव व चिंता के चलते दिमाग की क्षमता भी कम हो जाती हैl ऐसे में ज़रूरी है कि कुछ ऐसे तरीके अपनाए जाएं जिनकी मदद से दिमाग को शांत रखते हुए उसकी क्षमता में वृद्धि लाई जा सकेl इसके लिए ब्रेन हैकिंग सबसे सरल व महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैl
कैसे करें ब्रेन हैक और आश्चर्यजनक दिमागी शक्ति का अनुभव?
ब्रेन हैकिंग के लिए निम्नलिखित सरल तरीकों का करें अभ्यास:
1. सेल्फ लिमिटिंग बिलीफ को पूरी तरह से ख़त्म करें
सेल्फ लिमिटिंग बिलीफ यानि खुद को कम करके आंकने की आदत को बिलकुल ख़त्म कर देंl हर काम के लिए सकरात्मक सोच रखें और खुद से यह बोलें कि, “मैं यह कर सकता हूँ” ऐसा करने से आपके कॉन्फिडेंस में बढ़ावा होगा और आप हर काम सफलतापूर्वक कर सकोगेl
2. अपने आप से बात करें
अपनी कमियों या खामियों के बारे में खुद से बात करें और उन कमियों को दूर करने के तरीके भी खुद से ही पूछें क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जान और समझ सकताl तो कोई आपको कैसे बता सकता है कि आपकी कमियाँ आप कैसे दूर कर सकते होl
स्वामी विवेकानंद ने कहा है, "दिन में एक बार अपने आप से बात करें, अन्यथा आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने का मौका गवा देंगे।‘
इससे आपके भीतर कॉन्फिडेंस आता है और आप किसी भी प्रॉब्लम को हल करने में खुद को सक्षम समझने लगते हैंl
3. अपने गुस्से पे नियंत्रण करना सीखें
इम्तिहान का डर, पहाड़ जैसा विशाल सिलेबस, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, आदि के चलते हर विद्यार्थी की दिमागी स्थिरता बिगड़ना और तनाव में आना काफी हद तक स्वभाविक हैl ऐसे में विद्यार्थी अपने भावों पर नियंत्रण खो बैठता है जिससे उसकी एकाग्रता व ध्यान काफी हद तक प्रभावित होता है जिसका सीधा असर उसकी इम्तिहान के लिए की जाने वाली तैयारी पर पड़ता हैl तो ज़रूरी है कि हर परिस्थिती में दिमाग को शांत रखने की कोशिश करेंl
इन सबके अलावा तंदरुस्त आहार, दिमागी कसरत, सकरात्मक सोच, मैडिटेशन, आदि गतिविधियाँ आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं जिससे आपकी दिमागी सक्रियता व एकाग्रता में वृद्धि आती है और आप आसानी से चीज़ों को समझ और याद कर पाते होl तो इस बार की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम पाने के लिए ब्रेन हैकिंग का फार्मूला ज़रूर अपनाएंl
परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के बाद क्या करना चाहिए? ज़रूर जाने ये महत्त्वपूर्ण बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation