जेलर का पद केंद्र व राज्य सरकारों के नियंत्रण वाले कारगारों में होता है. जेलर के पद सीधी भर्ती न होकर सहायक जेलर या डिप्टी जेलर के रूप में होती है और कुछ वर्षों के अनुभव के बाद कार्य-क्षमता के आधार पर जेलर के पद पर प्रोन्नत किया जाता है. असिस्टेंट जेलर या सहायक जेलर का पद किसी भी संस्थान में तृतीय श्रेणी कर्मचारी (ग्रुप बी) स्तर का होता है. किसी भी संस्थान जेलर का कार्य होता है कि वह नियुक्ति या तैनाती के जेल या कारागार में सभी कैदियों की आवा-जाही, प्रशासन, आदि की देख-रेख और क्रियान्वयन बिना किसी बाधा के सुनिश्चित करे. विभिन्न प्रकार के अपराधों में दोषी पाए गए कैदियों या रिमांड पर लाये गये बंदियों की देखभाल, कस्टडी और नियंत्रण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जेलर की होती है.
सहायक जेलर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
सहायक जेलर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों के पास बेसिक कंप्यूटर कोर्स (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्शेप्ट्स- सीसीसी) या कंप्यूटर अप्लीकेशन डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त कुछ शारीरिक योग्यता पूरी करना सहायक जेलर पद के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं, जैसे – लंबाई 168 सेन्टीमीटर, सीना - 87 सेन्टीमीटर (05 सेन्टीमीटर के विस्तार के साथ), आदि.
सहायक जेलर के लिए कितनी है आयु सीमा?
सहायक जेलर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18/21 वर्ष से 35/40 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
सहायक जेलर के लिए चयन प्रक्रिया
सहायक जेलर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर एकेडेमिक रिकॉर्ड परीक्षण, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानदंड परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा और अंतिम लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता, रिजनिंग, अरिथमेटिक एबिलिटी से जुड़े प्रश्न होते हैं. जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में, 100 मीटर की दौड़ 15 सेकेंड में और लंबी कूद 3.80 मीटर की होती है जो कि सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर की होती है. वहीं, अंतिम लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सम्बन्धित राज्य की क्षेत्रीय भाषा, रिजनिंग, अरिथमेटिक, सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित प्रश्न होते हैं.
कितनी मिलती है सहायक जेलर को सैलरी?
सहायक जेलर के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 2 अर्थात रु.9300-34800 + ग्रेड पे रु. 4400/- के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू हो चुका है वहां समकक्ष ग्रेड के अनुरूप सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त कई सरकार द्वारा पद के अनुरूप निर्धारित कई प्रकार के भत्ते भी दिये जाते हैं.
सहायक जेलर को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
जेलर का पद केंद्र व राज्य सरकारों के नियंत्रण वाले कारगारों में होता है. जेलर के पद सीधी भर्ती न होकर सहायक जेलर या डिप्टी जेलर के रूप में होती है जिसकी रिक्तियां विभिन्न राज्यों के राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा समय-समय पर निकाली जाती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation