एच आर राउंड में पूछे जाने वाले आसान सवालों का कैसे दे स्मार्ट जवाब ?

Oct 24, 2017, 12:45 IST

जब भी आप किसी नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जाते हैं और उसे क्वालीफाई कर लेते हैं तो उसके बाद आपका सामना एच आर से होता है.

How to give smart answers to the easy questions asked in the HR round?
How to give smart answers to the easy questions asked in the HR round?

जब भी आप किसी नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जाते हैं और उसे क्वालीफाई कर लेते हैं तो उसके बाद आपका सामना एच आर से होता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इन्टरव्यू में अच्छा प्रदर्शन तथा पर्याप्त अनुभव और कौशल के बावजूद भी अभ्यर्थी को मनमुताबिक सैलरी नहीं मिल पाती है. इसका मुख्य कारण एच आर द्वारा किये गए कुछ आसान और सरल सवालों का सटीक जवाब नहीं दे पाना तथा उनके साथ सही तरीके से डील नहीं कर पाना है. गौरतलब है कि इन्टरव्यू में कौन सा सवाल पूछा जायेगा इसका कोई सटीक आकलन हमारे पास नहीं होता है लेकिन एच आर राउंड में आमतौर पर हमेशा एक जैसे सवाल ही किये जाते हैं. अतः आप एच आर राउंड में अपने आपको किस तरह एक बेस्ट रिसोर्स साबित किया जा सकता है? इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रश्नों के सही और प्रभावशाली उत्तर की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए-

अपने विषय में संक्षिप्त में बताइए

इस प्रश्न का जवाब देने से पहले यह जानने की कोशिश करें कि इन्टरव्यूअर आपके किस क्वालिटी के बारे में जानने को उत्सुक है ? वह आपके व्यक्तित्व से सम्बंधित जानकारी चाहता है या फिर वो पूरी तरह आपके एजुकेशनल बैकग्राउंड की छानबीन करना चाहता है. इस प्रश्न काजवाब देते हुए आप अपनी तत्कालीन प्रोफेशनल एबिलिटी, संक्षिप्त में अपना फेमिली बैकग्राउंड देते हुए नेचर तथा हॉबी के बारे में भी बता सकते हैं.

आपके जीवन में किस चीज की अहमियत ज्यादा है पैसा, सफलता या सम्मान ?

एच आर द्वारा यह सवाल किसी न किसी रूप में अवश्य पूछा जाता है. इस प्रश्न का जवाब देते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. हर किसी को पता है कि हर कोई नौकरी पैसे के लिए ही करता है लेकिन यह भी सत्य है कि पैसा ही जीवन में सबकुछ नहीं है. अतः उत्तर देते समय यह ध्यान रखिये कि सफलता पूर्वक आगे बढ़ने पर जो पद या सम्मान आपको दिया जायेगा उसमें आपको कहीं न कहीं पर्याप्त पैसों की भी पेशकश की जाएगी.

आप अभी जो नौकरी करते हैं उसे क्यों छोड़ना चाहते हैं ?

जब भी इस तरह के सवाल आपसे पूछे जाते हैं तो इसका उत्तर हमेशा करियर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए दिया जाना चहिये.भूलकर भी पूर्व कंपनी की सिस्टम,जॉब,मैनेजर आदि की आलोचना नहीं करना चाहिए. आप चैलेंज लेने को तत्पर रहते हैं तथा इसमें आपको मजा आता है तथा वैसे जगह जहाँ  आपकी क्वालिटी का और बेहतर उपयोग हो सके, वहां काम करना  आपकी वरीयताओं में से एक है.

आगे पांच वर्षो में आप प्रगति कर कहाँ पहुँच जायेंगे ?

वैसे तो यह बहुत उलझा सवाल होता है लेकिन आप अपनी योजनाओं और उसके सही तथा सफल कार्यान्वयन के आधार पर प्राप्त प्रतिफल के कुछ संकेत उन्हें बता सकते हैं. इसके अतिरक्त बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव की संभावनाओं पर भी अवश्य प्रकाश डालने की कोशिश कीजिये तथा अपने प्रोग्रेस को उससे कोरिलेट कर एच आर को पूरी तरह संतुष्ट करने की कोशिश कीजिये.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News