वर्तमान में हर एक्जाम और जॉब की अंतिम सीढ़ी इंटरव्यू से होकर गुजरती है। इस कारण आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके ज़रिये आप आसानी से इंटरव्यू में बिगड़ती हुई बात को संभाल सकतें हैं| अक्सर ऐसा होता है कि आप इंटरव्यू में इंटरव्यू लेनेवाले के सामने बैठे होते हैं और अचानक आपको लगने लगे की आप का प्रदर्शन सही नहीं जा रहा है। एक अच्छी नौकरी या मनचाहे नौकरी को प्राप्त करने के लिए इंटरव्यू सबसे ज़रूरी हिस्सा है। आज हम अपने लाइफ में जितना आगे बढ़ना चाहते हैं, उतना ही इंटरव्यू को सही तरीके से फेस करना ज़रूरी है| एक अच्छा इंटरव्यू ही हमारे नौकरी का रास्ता तय करती है| अगर आपको कभी भी इंटरव्यू के दौरान ऐसा लगे की बात बिगड़ने वाली है तो इन तरीकों से बिगड़ती हुई बातों को संभालें। आइये जानते हैं कि कैसे बिगड़ते हुए इंटरव्यू को सही करें और यह एक बहुत बड़ा चेलेंज बन जाता है कि कैसे समय रहते परिस्तिथि को संभालें?
1. अपना परिचय कुछ इस तरह दें : इंटरव्यू में आप जिस तरीके से अपना परिचय देते हैं उसी पर आपकी सफलता निर्भर करती है तो ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपना परिचय कैसे देते हैं। परिचय देने की सबसे जरूरी शर्त है - एक्साइटमेंट।
अपना परिचय पूरी एक्साइटमेंट के साथ इंटरव्यूअर को दें और ध्यान रखें की यह सवाल बहुत ही एहम और सरल सवाल होता है की आप अपना परिचय दें? तो अपने परिचय को कुछ इस तरह प्रस्तुत करें कि आपका इम्प्रैशन आपके परिचय से ही बनना शुरू होता जाए| परिचय देते समय पूरी कहानी बताने की आवश्यकता नहीं होती है| इस बात का ख्याल रखें की परिचय में आप अपने करियर की उपलब्घियां यानि अचीवमेंट, पिछली नौकरी में मिले प्रमोशंस आदि के बारे में बताएं।
2.अपना विश्लेषण करना बंद करें : आमतौर पर जब इंटरव्यू के दौरान बात बिगड़ने लगती है तो हम खुद पर ध्यान देने लगते है। सोचने लगते हैं कि शायद हम सही से बैठे नहीं हैं या हमारा बात करने का तरीका सही नहीं है या फिर कुछ और तरीके से हमें यह उत्तर करना था आदि। दरअसल इसकी जगह हमें पूरी तरह खुद को सकारात्मक रखना चाहिए। इंटरव्यू रूम में प्रवेश करें, इंटरव्यू में बैठने के बाद केवल सवालों के जवाबों पर ही ध्यान दें और कही नहीं, खुद पर भी नहीं।
3. अपने स्किल्स को विस्तार में बताएं : अपने करियर की अचीवमेंट, पिछली नौकरी में मिले प्रमोशंस आदि के बारे में बताएं। पिछली कंपनी में किए गए आपके प्रोजेक्ट्स और उन प्रोजेक्ट्स से कंपनी को हुए लाभ के बारे में खुल कर बताएं। इंटरव्यूअर को यकीन दिलाने की कोशिश करें कि आपकी एक्सपर्टीज, आपकी स्किल्स उनकी कंपनी के लिए भी लाभप्रद साबित हो सकती है। अक्सर इंटरव्यूअर एक इंटरव्यू के दौरान आपमें यानि एक कैंडिडेट में टीम स्पिरिट, मोटिवेशनल स्किल्स, स्मार्ट वर्किंग कैपेबिलिटी, रिलायबिलिटी, जैसे गुण चाहता है।
अगर होना चाहतें हैं जीवन में सफ़ल तो तुरंत छोड़ दे ये 5 चीजें
4. समय की नजाकत को समझें : जब इंटरव्यूअर आपसे सवाल कर रहें हों तो पूरी तरह से अपना ध्यान उनकी बातों पर रखें और कोशिश यही रखें के जवाब सही तरीके से दें। इंटरव्यू के दौरान अपने फ़ोन या अन्य चीजों के कारण ध्यान न भटकायें| बस यह कोशिश करें की इंटरव्यू के दौरान आपको किस तरह सचेत होकर सही समय का इस्तेमाल करते हुए उत्तर करना है जो आपके करियर के लिए लाभप्रद हो|
5. दो मिनट का ब्रेक लें: अक्सर इंटरव्यू देते समय ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि वह जवाब देते-देते अचानक नर्वस हो जाते हैं और कुछ समझ नही आता,यदि आपको लगता है कि आपके गलत जवाब या इंटरव्यूअर की बॉडी लैंग्वेज या किसी अन्य कारण से आप नर्वस हो रहे है तो छोटा सा ब्रेक ले सकते हैं। इंटरव्यूअर भी आपकी तरह इंसान है, वह भी ये बात समझ सकता है कि लोग अक्सर इंटरव्यू में नर्वस हो जाते है, तो आप अगर नर्वस हैं और आपको थोड़ा अन्तराल चाहिए तो खुल कर यह बात बताएं की आप 1-2 मिनट की ब्रेक चाहते हैं। ब्रेक का सबसे अच्छा तरीका एक गहरी साँस लें खुद का आत्मविश्वास जगाएं और फ्रेश तरीके से उत्तर करें।
6. इंटरव्यूअर की बातों से दुखी न हों : कई बार ऐसा भी होता है की इंटरव्यूअर के उत्तर करते समय हम कुछ ऐसे अटपटे जवाब दे देते हैं कि बनती बात बिगड़ जाती है और आप सोचने लगते है कि कहीं ऐसा न हो कि इंटरव्यूअर नाराज़ हो जाए और गुस्सा करने लग। आप इन सब बातों से दुखी न हों क्यूंकि इंटरव्यूअर तो आपको सही से जानता ही नहीं है, वो केवल आपके किये जवाबों के कारण इस तरह पेश आ रहा है| ऐसे समय में आपको अपने किये जवाब को सही तरीके से हेंडल कर इंटरव्यूअर के सामने अपना सही पक्ष रखने की कोशिश करनी चाहिए।
7. पुरे इंटरव्यू में एक पल के लिए हताश न हों : इंटरव्यू के समय जब इंटरव्यूअर हमसे कोई प्रश्न करता है और हमे उसका जवाब नहीं आता, यदि यह पुरे इंटरव्यू के दौरान कई सवालों में हुवा हो तो यह बहुत स्वभाविक है कि हम हताश हो जाते हैं जबकि हमे उस समय अगर उन प्रश्नों के उत्तर नहीं भी आते हैं तो पुरे कॉन्फिडेंस में आगे के सवाल के लिए तैयार रहना चाहिए क्यूंकि ज़रूरी नहीं की आप उन प्रश्नों के जवाब भी दें जो आपको नहीं आते हैं या इंटरव्यूअर को प्रभावित करने के लिए गलत जवाब दें। इंटरव्यूअर को यह बात भी आपकी प्रभावी लग सकती है कि आपको उत्तर नही आने के बावजूद आपमें कॉन्फिडेंस लेवल नही घटा और आप सही समय पर सही तरीके से उत्तर कर आगे बढ़ रहें हैं|
8. अंत में शुक्रिया करना न भूलें : इंटरव्यू चाहे जितना अच्छा गया हो या बुरा हमेशा अंत में धन्यवाद ज़रूर करें| आपका यह विनम्र वयव्हार काफी हद तक इंटरव्यूअर को प्रभावित कर सकता है|
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation