अगर आप किसी भी Engineering entrance exams जैसे JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE इत्यादि में बहुत समय से तैयारी करने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अपनी strategies और प्लान के बारे में पुनः विचार करना चाहिए | किसी भी छात्र का प्रदर्शन academic में बुरा तो हो सकता है, किंतु अगर ये लम्बे समय तक चलता है तो यह विचार करने योग्य है | कोई भी छात्र केवल स्वयं ही इसका आकलन कर सकता है |
आज हम इस लेख में आपको अपने ख़राब प्रदर्शन के टैग को हटाने के लिए 5 महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं | आइए इन तरीकों के बारे में विस्तार से पढ़ते हैं |
(1) ख़राब प्रदर्शन की जड़ को खोजें:
छात्रों को Engineering entrance exams में अपने ख़राब प्रदर्शन के टैग को हटाने के लिए सबसे पहले अपने ख़राब प्रदर्शन की जड़ को ढूंढ़ना चाहिए | छात्रों के ख़राब प्रदर्शन के कुछ कारण निम्नलिखित हैं:
(a) छात्र प्रैक्टिस के दौरान प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी पुस्तक से formula देख लेते हैं, किंतु उसे समझ कर याद नहीं करते |
(b) छात्र कभी-कभी कुछ प्रश्न करने में इतना समय बर्बाद कर देते हैं कि उनके पास बाकी प्रश्न करने का समय ही नहीं बचता |
(c) छात्र परीक्षा में ज़्यादा से ज़्यादा प्रश्न करने के बारे में सोचते हैं | ऐसा करने से छात्रों को negative marking के कारण कम मार्क्स मिलते हैं |
IIT JEE परीक्षा की तैयारी में कभी ना करें ये गलतियाँ
(2) एक निश्चित interval के बाद फीडबैक (feedback) लें:
छात्रों को हमेशा अपने अध्यापकों और दोस्तों से अपनी पढ़ाई से सम्बंधित feedback लेते रहना चाहिए | ऐसा करने से छात्रों को भविष्य में उनके द्वारा बनाई जाने वाली strategies में सहायता मिलेगी |
(3) प्रदर्शन सुधारने के लिए छोटे-छोटे steps पहले लें:
छात्रों को JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE जैसी Engineering entrance exams में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए कुछ छोटे-छोटे steps पहले लेने चाहिए जो कि निन्मलिखित हैं:
(a) अपनी कक्षा में अध्यापकों द्वारा पढ़ाते समय ध्यान देना
(b) कक्षा में पढ़ाये गए हर विषय को समय-समय पर दोहराना
(c) अपने स्टडी टाइम को 10-15 मिनट्स पहले स्टार्ट करना
IIT JEE 2018 की परीक्षा में MCQs करने की सफल तकनीक
(4) group में toppers के साथ पढ़ाई करें:
Engineering entrance exams में अच्छे प्रदर्शन के लिए group में पढ़ाई करना भी बहुत महत्वपूर्ण है | छात्रों को हमेशा ऐसे group में पढ़ाई करनी चाहिए जिसमें सभी छात्र पढ़ने के इछुक हो | group में पढ़ाई करने से छात्रों के प्रदर्शन में सुधार आता है | जैसे अगर किसी group में 5 छात्र हैं और सभी ने 1-1 नया टॉपिक पढ़ा तो सभी छात्र group में अपने-अपने topic को दूसरों को समझा सकते हैं ऐसा करने से group के सभी छात्रों को 5 topics समझ आ जायंगे |
(5) Consistency:
JEE, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE जैसी Engineering entrance exams में ख़राब प्रदर्शन के टैग को हटाने के लिए उपर दिये गए सभी तरीकों में consistency बहुत ज़रूरी है | अगर छात्र किसी भी steps को लगातार पालन नहीं करंगे तो उन्हें Engineering entrance exams में अपने ख़राब प्रदर्शन के टैग में बहुत ही मुश्किल होगी |
सारांश: उपर दिये गये सभी तरीके छात्रों को आने वाली Engineering entrance exams जैसे JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE, SRMJEEE, VITEEE इत्यादि में अपने ख़राब प्रदर्शन के टैग को हटाने में सहायता करंगे | छात्र इन तरीकों को अपना कर आने वाली Engineering entrance exams में अच्छी मार्क्स ला सकते हैं |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation