यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार आइएएस परीक्षा 2017 का आयोजन निर्धारित माह अगस्त से पहले जून में ही करा लिया जाएगा. परीक्षा प्रक्रिया को समय से पूर्ण करने के उद्देश्य से आयोग ने आइएएस प्रारंभिक परीक्षा को 18 जून 2017 को कराने का निर्णय लिया है.
आइएएस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अब कमर कस लेनी होगी क्योंकि परीक्षा अब दो महीने पहले ही करा ली जाएगी. पिछले तीन वर्षों के विपरीत, आगामी आइएएस परीक्षा दो माह पहले ही होगी.
इस परीवर्तन के लिए प्रतिक्रिया के रूप में संघ लोग सेवा आयोग ने कहा कि परीक्षा को पूर्व निर्धारित तिथि से पहले कराने का उद्देश्य सिर्फ समूची चयन प्रक्रिया को समय से पूर्ण कराना है. इससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का लंबा इंतजार कम होगा.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में हर साल काफी अधिक संख्या में उम्मीदवार बैठते हैं. सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा के द्वारा यूपीएससी देश के शीर्ष नौकरशाही पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है.
हर साल लाखों आवेदक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करते हैं, आयोग उनमें से कुछ सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करता है. यूपीएससी सिविल सेवा के लिए कठिन प्रक्रिया का पालन करता है. परीक्षा तीन चरणों आयोजित की जाती है, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार.
यूपीएससी सिविल सेवा के बारे में: सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने वाला संठगन, संघ लोक सेवा आयोग, देश के सबसे बड़े शासकीय निकायों में से एक है. यूपीएससी हर वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) व अन्य अग्रणी प्रशासनिक सेवाओं में तैनाती के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सेवा का आयोजन करती है. यह अधिकारियों की नियुक्ती प्रोन्नति/प्रतिनियुक्ति/समावेशन के आधार पर भी करती है.