IAS Success Story: भारत की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं के लिए हर साल लाखों युवा तैयारी करते हैं। हालांकि, सफलता केवल उन्हें ही मिलती है, जो इस परीक्षा को लेकर गंभीर होते हैं। फिर चाहे वह कोचिंग करने के साथ तैयारी कर रहा हो या फिर बिना कोचिंग के तैयार कर रहा हो। कुछ युवाओं को यह लगता है कि वे यदि नौकरी कर रहे हैं, तब इस परीक्षा को पास नहीं किया जा सकता है। हालांकि, इस बात को गलत साबित किया है पश्चिम बंगाल की रहने वाली नेहा बनर्जी ने, जिन्होंने 9 से 5 की नौकरी के साथ पहले प्रयास में ही सिविल सेवा को क्रैक कर दिया था। इस लेख के माध्यम से हम आपको नेहा बनर्जी की कहानी बताने जा रहे हैं।
नेहा बनर्जी का परिचय
नेहा का जन्म साल 1995 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। नेहा के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने कार्मेल स्कूल से अपनी 10वीं की पढ़ाई पूरी की, जहां टॉप करने पर मुख्यमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने साउथ प्वाइंट हाई स्कूल से अपनी हायर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की।
View this post on Instagram
IIT खड़गपुर में लिया दाखिला
नेहा ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद IIT खड़गपुर में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
View this post on Instagram
पढ़ाई के बाद निजी कंपनी में लगी नौकरी
नेहा की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी एक निजी बड़ी कंपनी में नौकरी लग गई थी। यहां उन्हें अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई थी, हालांकि उनके मन में सिविल सेवाओं में आकर देश की सेवा करने की इच्छा थी।
नौकरी के साथ शुरू की तैयारी
नेहा बनर्जी ने नौकरी छोड़ने के बजाय 9 से 5 की नौकरी के साथ ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी। वह सुबह जल्दी उठकर पाठ्यक्रम की पढ़ाई किया करती थी। वहीं, नौकरी से आने के बाद घर पर बैठकर पढ़ती थी, जिससे सिलेबस पूरा हो सके। इसके साथ ही वह अपनी छुट्टी का भी पूरा इस्तेमाल करती थी। छुट्टी वाला दिन उनका पढ़ने में निकलता था।
View this post on Instagram
पहले प्रयास में हासिल की 20वीं रैंक
नेहा बनर्जी ने अपने पहले प्रयास में ही प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास कर ली थी। इंटरव्यू के लिए उन्होंने कई कोचिंग संस्थान में निशुल्क मॉक इंटरव्यू दिए। इसके साथ ही यूट्यूब की मदद से भी उन्होंने इंटरव्यू के कई गुर सीखे। वह इसके बाद यूपीएससी भवन में इंटरव्यू देने के लिए पहुंची। यहां उनका करीब 35 मिनट तक इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और जब परिणाम जारी हुआ, तो उन्होंने साल 2019 की परीक्षा को 20वीं रैंक के साथ पास कर लिया था।
पढ़ेंः Success Story: बचपन में चली गई थी आंखों की रोशनी, सत्येंद्र सिंह ने 714 रैंक के साथ क्रैक किया UPSC
Comments
All Comments (0)
Join the conversation