आईबीपीएस बैंक पीओ की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अक्सर प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के वेतन से जुड़े सवाल पूछते रहते हैं. एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के करियर ग्रोथ और प्रोमोशन पालिसी से जुड़े सवाल भी उम्मीदवारों के मन में अक्सर रहते हैं और आज हम इस लेख में इन सब विषयों पर चर्चा करेंगे.
वेतन से जुड़े सवाल पूछने वाले उम्मीदवार अक्सर ये सवाल भी पूछते हैं कि “7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एक बैंक पीओ का वेतन क्या होगा?”. ऐसे उम्मीदवारों का ये जानना बेहद ज़रूरी है कि बैंक कर्मचारियों का वेतन 7वें वेतन आयोग द्वारा संशोधित नहीं होगा.
11वे द्विपक्षीय समझौते के बाद बैंक कर्मचारियों का नया वेतन
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में कर्मचारियों का वेतन बैंक के कर्मचारी संघ और भारतीय बैंक एसोसिएशन के बीच द्विपक्षीय समझौते के आधार पर होता है. इस द्विपक्षीय समझौते से जुड़ी पूरी जानकारी आपको Jagranjosh.com के बैंकिंग सेक्शन में आसानी से हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में मिल जाएगी. यहां पर अब हम
यहां पर अब हम 10वें द्विपक्षीय समझौते के बाद एक बैंक पीओ (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक) को मिलने वाले वेतन के जानकारी देंगे.
प्रोबेशनरी ऑफिसर का वेतन
अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर का बेसिक वेतन लगभग समान होता है, मगर CTC शहरों के हिसाब से भिन्न हो सकता है.
10वें द्विपक्षीय समझौते के आधार पर एक बैंक पीओ का वेतन इस प्रकार है
23700 ‒ (980 × 7) – 30560 – (1145 × 2) – 32850 – (1310 × 7) – 42020
अर्थात
आईबीपीएस पीओ का शुरुआती मूल वेतन – Rs. 23,700 |
आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 साल बाद – Rs 30,560 |
आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 + 2 Years - Rs 32,850 |
आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन, 7 + 2 + 7 Years - Rs 42,020 |
शुरुआती मूल वेतन 23,700 रुपये होगा इसके बाद हर साल 980 रुपये की वृद्धि होगी और 7 साल बाद मूल वेतन 30,560 रुपये होगा. इसके बाद दो साल तक 1,145 रुपये की वृद्धि होगी और अगले 2 साल बाद मूल वेतन 32,850 रुपये हो जाएगा. इसके बाद 1,310 रुपये की वृद्धि होगी और अगले 7 साल बाद मूल वेतन 42,020 रुपये हो जाएगा.
यह तो था एक प्रोबेशनरी ऑफिसर का मूल वेतन, इसके आलावा एक बैंक पीओ को अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलती हैं जो कुछ इस प्रकार हैं
HRA (या हाउस रेंड अलाउंसेस):
एक प्रोबेशनरी ऑफिसर को मिलने वाले HRA (यानी हाउस रेंट अलाउंस) इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पोस्टिंग किस जगह पर है.
महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
सार्वजनिक बैंक के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (या Dearness Allowance) भी मिलता है. जनवरी 2016 के एक डाटा के अनुसार, सार्वजानिक क्षेत्र के एक बैंक पीओ को बेसिक सैलरी का लगभग 39.8% हिस्सा अलग से (सैलरी के आलावा) महंगाई भत्ते के रूप में मिलता है.
विशेष भत्ता (Special Allowance)
यह मूल वेतन का लगभग 7.75% है। यह 01.01.2016 से प्रभावी हुआ था
Video: Bank Exams की तैयारी के लिए Word Power Made Easy को कम समय में कैसे पढ़ें
शहर प्रतिपूरक भत्ता (City Compensatory allowance)
शहर के प्रकार के आधार पर, यह 0%, 3% या 4% हो सकता है।
इन सबके आलावा एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुछ अन्य लाभ (या अलाउंस) भी मिलते हैं जैसे ट्रेवल अलाउंस,न्यूज़ पेपर अलाउंस, चिकित्सा सहायता, न्यू पेंशन स्कीम जैसे कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं. इन सबको अगर मिलाकर देखें तोकुल वेतन 35,000+ रुपये होता है
आईबीपीएस बैंक पीओ की पदोन्नति नीति
अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पदोन्नति के मामलों में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हैं. पदोन्नति के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो चैनलों के माध्यम से होते हैं: मेरिट चैनल और सामान्य चैनल। इनके बारे में आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से विस्तार से पढ़ सकते हैं
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में PO के लिए प्रोमोशनल चैनल्स
आईबीपीएस पीओ की करियर ग्रोथ
बैंक में काम करने वाले प्रोबेशनरी ऑफिसर या जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I ऑफिसर की सैलरी 23,700 रुपये से लेकर 42,020 तक हो सकती है. बैंक में अन्य अधिकारियों को मिलने वाली सैलरी कुछ इस प्रकार है
MMGS II (Middle Management Grade Scale II): वेतन 31,705 रुपये से लेकर 45,950.
MMGS II (Middle Management Grade Scale III): वेतन 42,020 रुपये से लेकर 51,490.
SMGS IV (Senior Management Grade Scale IV): वेतन 50,030 रुपये से लेकर 59,170.
SMGS V (Senior Management Grade Scale V): वेतन 59,170 रुपये से लेकर 66,070.
एंट्री लेवल पर एक SBI बैंक पीओ की सैलरी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको से ज्यादा होती है. SBI बैंक पीओ की सैलरी से जुडी महत्वपूर्ण बातें आप Jagranjosh.com के बैंकिंग सेक्शन को विजिट करके पढ़ सकते हैं
Comments