इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने एनालिस्ट प्रोग्रामर सहित अन्य कुल 05 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 20 जुलाई 2019 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि: 05 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जुलाई 2019
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि: अगस्त के प्रथम सप्ताह में
रिक्ति विवरण
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) -02
एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज) -01
रिसर्च एसोसिएट -02
पात्रता मानदंड
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) -कैंडिडेट्स के पास बीई/बी टेक/एमसीए होना चाहिए साथ ही लिनक्स और पाइथन में कंप्यूटर एप्लीकेशन के अंतर्गत हाई वॉल्यूम डेटा प्रोसेसिंग का अनुभव होना चाहिए.
एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज) - कैंडिडेट्स के पास बीई/बी टेक/एमसीए होना चाहिए साथ ही एम एस एस क्यू एल/ विंडों में काम करना का 5 सालों का अनुभव होनी चाहिए.
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
सीटीसी (वार्षिक)
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) –रुपया 7,56,440
एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज) - रुपया 7,56,440
रिसर्च एसोसिएट –रुपया 9,36,020
(इसके अतिरिक्त अन्य भत्तें की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.)
आयु सीमा (01 जुलाई 2019 को)
एनालिस्ट प्रोग्रामर (लिनक्स) –न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष
एनालिस्ट प्रोग्रामर (विंडोज) - न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 35 वर्ष
रिसर्च एसोसिएट - न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 30 वर्ष
आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ यहाँ डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार केवल आधिकारिक साइट www.ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 05 जुलाई 2019 से 20 जुलाई 2019 तक कर सकते हैं.
IBPS रिक्रूटमेंट 2019, एनालिस्ट प्रोग्रामर सहित अन्य पदों के लिए करें 20 जुलाई तक आवेदन
इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने एनालिस्ट प्रोग्रामर सहित अन्य कुल 05 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 20 जुलाई 2019 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation