ICAR -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च (IIWBR), करनाल (हरियाणा) नौकरी की अधिसूचना: ICAR-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च (IIWBR) (हरियाणा) ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल (YP) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक ICAR -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च (IIWBR), करनाल (हरियाणा) भर्ती 2020 के लिए दिए गए प्रारूप के माध्यम से 20 जून 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा आरम्भ होने की तिथि: 09 जून 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जून 2020
ICAR -IIWBR SRF और YP रिक्ति विवरण:
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): 02 पद
यंग प्रोफेशनल I और II: 05 पद
SRF और YP जॉब के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
यंग प्रोफेशनल I: कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट / इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी (कृषि)डिग्री होना चाहिए.
यंग प्रोफेशनल II: कृषि / बॉटनी / जेनेटिक्स / प्लांट ब्रीडिंग / बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी या बायोकैमिस्ट्री / जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग / लाइफ साइंस में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, कोल्हापुर भर्ती 2020: 22 मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CIMFR भर्ती 2020: 23 टेक्निकल असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए cimfr.nic.in पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक आवेदक ICAR -इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंड बार्ले रिसर्च (IIWBR), करनाल (हरियाणा) भर्ती 2020 के लिए 20 जून 2020 तक या उससे पहले दिए गए प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उपयुक्त उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र को ईमेल द्वारा भेजें. उम्मीदवार को ईमेल neeraj.kumar2@icar.gov.in पर 20 जून 2020 तक या उससे पहले आयु, योग्यता और प्रासंगिक अनुभव से संबंधित सभी प्रासंगिक स्व-सत्यापित भेजने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation