आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन रिप्रोडक्शन हेल्थ (एनआईआरआरएच) ने सीनियर इन्वेस्टिगेटर और आरए के रिक्त 09 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अगर आप ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है और आप इन पदों के लिए 20 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
इंटरव्यू की तिथि: 20 जुलाई 2018
पदों का विवरण
• सीनियर इन्वेस्टिगेटर: 01 पद
• रिसर्च एसोसिएट : 08 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
• सीनियर इन्वेस्टिगेटर: उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इन विषयों में ग्रेजुएट होनी चाहिए-सोशल वर्क/पापुलेशन स्टडीज/सोसिओलोजी/साइकोलॉजी/डेमोग्राफी तथा पांच साल का अनुभव या उपरोक्त विषयों में मास्टर डिग्री के साथ ही 2 सालों का अनुभव होनी चाहिए.
• रिसर्च एसोसिएट: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इन विषयों में ग्रेजुएट होनी चाहिए- सोशल वर्क/पापुलेशन स्टडीज/सोसिओलोजी/साइकोलॉजी/डेमोग्राफी तथा 03 सालों का अनुभव या उपरोक्त विषयों में मास्टर डिग्री और 01 सालों का अनुभव होनी चाहिए.
आयु सीमा
30 साल
अनुभव:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रूरल एरिया में सम्बंधित रिप्रोडक्शन हेल्थ क्षत्र में फील्ड वर्क/हाउस होल्ड सर्वे का अनुभव होनी चाहिए तथा उसे जुन्नार तालुका, पुणे डिस्ट्रिक्ट में कार्य करने का इच्छुक होना चाहिए. उम्मीदवारों को मराठी तथा इंग्लिश में फ़्लूएंट होनी चाहिए और कंप्यूटर पर कार्य का अनुभव होनी चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार 20 जुलाई 2018 को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-आईसीएमआर-एनआईआरआरएच, जहांगीर मेरवानजी स्ट्रीट, परेल, मुंबई 400012.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation