CSIR - इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोलियम, देहरादून ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट- II, प्रोजेक्ट असिस्टेंट III और जूनियर रिसर्च फेलो पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates इन पोस्टों के लिए 13 नवंबर 2019 से 14 नवंबर 2019 तक आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 13 और 14 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- II: 09 पद
परियोजना सहायक III: 06 पद
जूनियर रिसर्च फेलो: 01 पद
पात्रता मानदण्ड:
शैक्षणिक योग्यता-
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- II: Candidates के पास न्यूनतम 55% अंकों के साथ एम.एस.सी(केमिस्ट्री). 55% अंकों के साथ केमिकल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होना चाहिए.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट III: Candidates के पास बीई/बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) और दो साल का प्रासंगिक Experience या कम से कम 55% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में एमई /एमटेक की Degree होनी चाहिए.
जूनियर रिसर्च फेलो: Candidates को 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) और नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट II और जूनियर रिसर्च फेलो के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और प्रोजेक्ट असिस्टेंट III के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष.
स्टाईपेंड:
25,000 / - रूपए प्रति माह (प्रोजेक्ट असिस्टेंट II), 31,000 / - रूपए प्रति माह जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और 28,000 / - रूपए प्रति माह (प्रोजेक्ट असिस्टेंट III)
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- 31 अक्टूबर 2019: UPSC, OFB, GPSC, IOCL एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
GSRTC भर्ती 2019: 2389 GSRTC कंडक्टर पोस्टों के लिए 10वीं पास करें अप्लाई
बिहार पुलिस भर्ती 2019: 496 कांस्टेबल पोस्टों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
NIFT भर्ती 2019: 30 जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 13 नवंबर 2019 और 14 नवंबर 2019 को “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून, हरिद्वार रोड, आईआईपी, मोहकमपुर, देहरादून -248005, उत्तराखंड पोस्टों के लिए आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. Candidates आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Application Form डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation