उडेमी दुनिया के बेहतरीन और विशाल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में से एक है और इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने मौजूदा कोरोना वायरस लॉकडाउन अवधि के दौरान आपके स्किल सेट को निखारने के लिए कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की पेशकश की है. आप अपने स्किल सेट की जरूरत और रुचि के मुताबिक अपने लिए सबसे सूटेबल कोर्स चुन सकते हैं. उडेमी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको वेब डिजाइनिंग, मार्केटिंग, लैंग्वेज और पर्सनल डेवलपमेंट के साथ-साथ प्रमुख एकेडमिक स्ट्रीम्स/ कोर्सेज के लिए भी सूटेबल कोर्स कंटेंट उपलब्ध है.
इस कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान अपने समय का सदुपयोग करने के लिए आप अपनी फोटोग्राफी, डिजाइनिंग या राइटिंग जैसी पर्सनल हॉबीज़ को निखारने के लिए भी यहां से फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन कोर्सेज कर सकते हैं. उडेमी रोज़ाना अपने ऑनलाइन कोर्सेज के कंटेंट को अपडेट भी करता रहता है ताकि आपको लेटेस्ट जानकारी मिल सके. यहां आपके लिए 10 हजार प्लस फ्री ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं. उडेमी पर ऑनलाइन कोर्स करके आप अपनी वर्किंग हैबिट्स में सुधार करके अपना करियर निखार सकते हैं. उडेमी के फ्री ऑनलाइन वीडियो कोर्सेज आप कहीं से भी और किसी भी वक्त अपने स्मार्ट फ़ोन, लैपटॉप या अन्य किसी डिवाइस से कर सकते हैं. उडेमी की आधिकारिक वेबसाइट से आप फ्री ऑनलाइन वीडियो कोर्सेज के बारे में जरुरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
उडेमी पर बेस्ट फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए एनरोल करने का तरीका
यहां आपके लिए उडेमी पर मनचाहे फ्री ऑनलाइन कोर्स में एनरोल करने का तरीका पेश है:
- सबसे पहले आप उडेमी की वेबसाइट पर विजिट करें.
- फिर आप टीचिंग गाइड उडेमी कोर्सेज डाटाबेस पर सर्च करें.
- आप अपना मनचाहा कोर्स सर्च करने के लिए उडेमी के फ़िल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने कोर्स के लिए सबसे सूटेबल सर्च के लिए आप सब्जेक्ट टॉपिक, कीवर्ड या ऑथर नेम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके बाद आप कोर्स लिस्ट में से अपने कोर्स पर क्लिक करें और तुरंत अपना नाम फ्री ऑफ़ कॉस्ट रजिस्टर करवा लें.
स्वयं पोर्टल: भारत में फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स के लिए है बहुत खास
उडेमी टीचिंगगाइड
उडेमी टीचिंगगाइड से आप फ्री उडेमी ऑनलाइन कोर्सेज डाउनलोड कर सकते हैं. टीचिंग गाइड का उद्देश्य ऑनलाइन इंस्ट्रक्टरस को हाई क्वालिटी के ऑनलाइन कोर्सेज तैयार करने में मदद करना है और पूरी दुनिया में किसी भी देश के स्टूडेंट्स टीचिंग गाइड पर उपलब्ध डाटा की मदद से मनचाहे कोर्सेज बहुत जल्दी सीख सकते हैं. यहां स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्स कंटेंट डाटाबेस को रोज़ाना अपडेट किया जाता है.
उडेमी के प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब हम आपके लिए उडेमी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रमुख फ्री ऑनलाइन वीडियो कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं ताकि आप अपने स्किल सेट और रूचि के मुताबिक मनचाहा ऑनलाइन कोर्स चुन सकें:
केटेगरी – डेवलपमेंट
- वेब डेवलपमेंट
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- ई-कॉमर्स
- गेम डेवलपमेंट
केटेगरी – बिजनेस
- फाइनेंस
- एंटरप्रिनियोरशिप
- सेल्स
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- बिजनेस लॉ
कॉलेज लाइफ को और आसान बनाने में सहयोगी 5 प्रमुख वेबसाईट
केटेगरी – आईटी एंड सॉफ्टवेयर
- आईटी सर्टिफिकेशन
- नेटवर्क एंड सिक्यूरिटी
- हार्डवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम्स
केटेगरी - ऑफिस प्रोडक्टिविटी
- माइक्रोसॉफ्ट
- एप्पल
- गूगल
- सैप
- ओरेकल
केटेगरी – पर्सनल डेवलपमेंट
- पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन
- पर्सनल फाइनेंस
- हैप्पीनेस
- क्रिएटिविटी
- स्ट्रेस मैनेजमेंट
- मोटिवेशन
- मेमरी एंड स्टडी स्किल्स
केटेगरी – डिजाईन
- वेब डिजाईन
- ग्राफ़िक डिजाईन
- डिजाईन टूल्स
- गेम डिजाईन
- 3डी एंड एनीमेशन
- फैशन
- इंटीरियर
- आर्किटेक्चरल डिजाईन
केटेगरी – मार्केटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- पब्लिक रिलेशन्स
- एडवरटाइजिंग
- कंटेंट मार्केटिंग
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- एनालिटिक्स एंड ऑटोमेशन
केटेगरी – लाइफ स्टाइल
- आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स
- गेमिंग
- ट्रेवल
- पेट केयर एंड ट्रेनिंग
- ब्यूटी एंड मेकअप
- फ़ूड एंड बेवरीज
केटेगरी – फोटोग्राफी
- फोटोग्राफी फंडामेंटल्स
- फोटोग्राफी टूल्स
- मोबाइल फोटोग्राफी
- पोर्ट्रेट्स
- कमर्शियल फोटोग्राफी
- ट्रेवल/ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी
- डिजिटल फोटोग्राफी
- वेडिंग फोटोग्राफी
केटेगरी – हेल्थ एंड फिटनेस
- जनरल हेल्थ
- स्पोर्ट्स
- योग
- फिटनेस
- मेंटल हेल्थ
- डाइटिंग
- सेल्फ डिफेंस
- सेफ्टी एंड फर्स्ट एड
- मैडिटेशन
AICTE के ई-लर्निंग पोर्टल से करें ऑनलाइन कोर्सेज फ्री में
केटेगरी – टीचर ट्रेनिंग
- एजुकेशनल डेवलपमेंट
- टीचिंग टूल्स
केटेगरी – म्यूजिक
- म्यूजिक सॉफ्टवेयर
- म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स
- म्यूजिक फंडामेंटल्स
केटेगरी – एकेडमिक्स
- सोशल साइंस
- मैथ्स
- साइंस
- ह्यूमैनिटीज़
केटेगरी – लैंग्वेज
- इंग्लिश
- स्पेनिश
- जर्मन
- फ्रेंच
- जापानी
- पुर्तगाली
- चीनी
- रूसी
- अरबी
केटेगरी – टेस्ट प्रेप
- ग्रेजुएट एंट्री एग्जाम
- कॉलेज एंट्री एग्जाम
- टेस्ट तकिंग स्किल्स
- इंटरनेशनल हाई स्कूल
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation