India Post GDS Vacancy 2019: इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फिर से शुरू कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये WB Postal Circle latest Updates के अनुसार वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल के लिए 5 अप्रैल 2018 को जारी Cycle-I नोटिफिकेशन के लिए उच्च न्यायालय के ऑर्डर्स के अनुसार फिर से 5 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं.
कैंडिडेट्स India Post GDS Vacancy 2019 के लिए 5 दिसंबर 2019 से ऑफिशियल वेबसाइट- www.indiapost.gov.in or www.appost.in/gdsonline के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 14 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन किया जा सकता है.
इंडिया पोस्ट, पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों के लिए निकली इन वेकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य है.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- RECTT./R-100/ONLINE/GDS/VOL-VI DATED 05.04.2018
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 5 दिसंबर 2019
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 5778
•OBC - 1328
•PH-HH - 86
•PH-OH - 83
•PH-VH - 51
•SC - 1184
•ST - 286
•UR - 2760
India Post GDS Vacancy 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता:
ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों के लिए निकली इन वेकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष
India Post GDS Vacancy 2019 के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑटोमेटिक जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: ASRLMS, ICAR-NRCG, Malegaon MCD, DU, IIT अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑनलाइन एप्लीकेशन | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
मलकानगिरी जिला भर्ती 2019: 23 योग टीचर एवं अन्य पोस्टों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू
UKMSSB भर्ती 2019: 314 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई
RRC पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती 2019: 1104 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई
India Post GDS Vacancy 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
कैंडिडेट्स India Post GDS Vacancy 2019 के लिए 5 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट- www.indiapost.gov.in or www.appost.in/gdsonline के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation