India Post GDS Vacancy 2019: पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल में निकली 5778 ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों के लिए आवेदन करें @appost.in

Dec 4, 2019, 21:08 IST

इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फिर से शुरू कर दिया है.

India post GDS online
India post GDS online

India Post GDS Vacancy 2019: इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फिर से शुरू कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गये WB Postal Circle latest Updates के अनुसार वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल के लिए 5 अप्रैल 2018 को जारी  Cycle-I नोटिफिकेशन के लिए उच्च न्यायालय के ऑर्डर्स के अनुसार फिर से 5 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं.

कैंडिडेट्स India Post GDS Vacancy 2019 के लिए 5 दिसंबर 2019 से ऑफिशियल वेबसाइट- www.indiapost.gov.in or www.appost.in/gdsonline के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 14 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन किया जा सकता है.

इंडिया पोस्ट, पश्चिम बंगाल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों के लिए निकली इन वेकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य है.

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- RECTT./R-100/ONLINE/GDS/VOL-VI DATED 05.04.2018

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 5 दिसंबर 2019

रिक्ति विवरण:
कुल पद- 5778
•OBC - 1328
•PH-HH - 86
•PH-OH - 83
•PH-VH - 51
•SC - 1184
•ST - 286
•UR - 2760

India Post GDS Vacancy 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता:
ग्रामीण डाक सेवक पोस्टों के लिए निकली इन वेकेंसी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष

India Post GDS Vacancy 2019 के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑटोमेटिक जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें-

टॉप 5 जॉब्स: ASRLMS, ICAR-NRCG, Malegaon MCD, DU, IIT अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां

ऑफिशियल नोटिफिकेशन क्लिक करें
ऑनलाइन एप्लीकेशन
क्लिक करें

अन्य सरकारी नौकरियां-

मलकानगिरी जिला भर्ती 2019: 23 योग टीचर एवं अन्य पोस्टों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू

UKMSSB भर्ती 2019: 314 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई

RRC पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती 2019: 1104 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई

India Post GDS Vacancy 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
कैंडिडेट्स India Post GDS Vacancy 2019 के लिए 5 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट- www.indiapost.gov.in or www.appost.in/gdsonline के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

 

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News