झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखें
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: झारखंड 10वीं बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से 27 मई, 2025 को दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ऐसे छात्र, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर पहुंच अपना 10th रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपनी हाईस्कूल मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र डाउनलोड करना भी जरूरी है। बीते वर्ष की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा है। साल 2025 में 10वीं परिणाम में 91.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि बीते वर्ष 90.39 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार कुल 3,95, 755 छात्र पास हुए हैं।
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: झारखंड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट
Updated- 27 May, 1:20 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025: रैंक 2 पाने छात्ररैंक 2 पाने वाले छात्रों में कुल चार छात्र हैं। ऋतु कुमारी — इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग — 491 अंक / 98.20% अमृता गुप्ता — इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग — 491 अंक / 98.20% पुजा कुमारी — इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल, हजारीबाग — 491 अंक / 98.20% अमर कुमार — प्रॉप वी हाई स्कूल, तिलैया रंगाटांड़ — 491 अंक / 98.20% | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:55 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025: 10वीं मेरिट कुल 62 छात्र-छात्राएंजैक झारखंड बोर्ड 10वीं की मेरिट में इस बार कुल 62 छात्र छात्राएं हैं। वहीं, 10वीं रैंक पर कुल 15 छात्र हैं। इन सभी छात्रों के 96.40 फीसदी अंक हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:48 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025: झारखंड 10वीं टॉपर्स की लिस्ट
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:45 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025: किस जिले का क्या रहा पास प्रतिशत1 कोडरमा 97.831% | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:41 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025: गीतांजलि बनी टॉपरझारखंड बोर्ड में इस बार गीतांजलि ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 98.60% अंक प्राप्त किए हैं। आपको बता दें कि गीतांजलि इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग की छात्रा हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:37 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jac Result 2025: अगले साल अप्रैल में जारी होगा रिजल्टअगले साल मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा। इसके लिए फरवरी में परीक्षा होगी और मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन हो जाएगा। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:17 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025 roll number link: पिछले वर्ष से बेहतर रहा रिजल्टबीते वर्ष की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा है। इस बार 91.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 90.39 फीसदी छात्र पास हुए थे। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:12 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac.jharkhand.gov.in result class 10 2025: 12:30 बजे एक्टिव होगा रिजल्ट लिंकझारखंड 10वीं बोर्ड के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर पहुंच अपना 10th रिजल्ट चेक कर सकते हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:10 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac.jharkhand.gov.in result class10: कितने छात्रों को मिली फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजनजैक झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट डिवीजन वाइज फर्स्ट डिवीजन- 2 लाख 02140 सेकेंड डिवीजन- 1लाख 57294 थर्ड डिवीजन- 17 हजार 521 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:07 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jac 10th result 2025 check online: कितने बच्चे हुए हैं पासझारखंड 10वीं परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 944 कुल छात्रों में से 4 लाख 31488 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 3 लाख 95 हजार 755 छात्र पास हुए हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 12:00 pm | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jacresults.com : झारखंड 10वीं रिजल्ट में टॉप 5 जिलेझारखंड रिजल्ट में टॉप 5 जिले 96 फीसदी से पर्सेंटेज वाले रहे हैं। इसमें कोडरमा सबसे आगे रहा है। 1. कोडरमा - 98.1 फीसदी पास 2. पाकुड़ - 96.83 फीसदी पास 3. जामताड़ा - 96.33 फीसदी पास 4. लातेहार - 96.23 फीसदी पास 5. साहिबगंज - 96.22 फीसदी पास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:58 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result: कोडरमा सबसे आगे रहाझारखंड रिजल्ट में कोडरमा जिला सबसे आगे रहा है। वहीं, पाकुड़ दूसरे स्थान पर रहा है। यह पिछली बार आखिरी पायदान पर था। रांची के पास प्रतिशत की बात करें, तो यह 87.32 फीसदी रहा है। वहीं, पश्चिमी सिंहभूम आखिरी पायदान पर रहा है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:52 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: जारी हुआ रिजल्टझारखंड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल 4.33 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 91.71 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:48 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jac.jharkhand.gov.in: तैयार रखें एडमिट कार्डझारखंड 10वीं का रिजल्ट अब 12ः30 बजे जारी किया जाएगा। ऐसे में छात्र अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:45 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: 12:30 बजे जारी होगा रिजल्टझारखंड 10वीं का रिजल्ट अब 12ः30 बजे जारी किया जाएगा। पहले यह परिणाम 11ः 30 बजे जारी होना था। हालांकि, अब इसके समय में परिवर्तन कर दिया गया है। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:38 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: रिजल्ट की डाउन हुई साइटझारखंड रिजल्ट को लेकर आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com डाउन हो गई है। ऐसे में छात्र परिणाम नहीं देख पा रहे हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:26 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: डायरेक्ट जारी होगा रिजल्टझारखंड 10वीं बोर्ड में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन नहीं होगा, जबकि पहले प्रेस कांफ्रेंस होनी थी। हालांकि, अब सीधे रिजल्ट जारी किया जाएगा। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:25 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jac.jharkhand.gov.in: बस अब जारी होने वाला है रिजल्टझारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट के छात्रों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। क्योंकि, बोर्ड की ओर से 11ः30 बजे परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:20 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
jacresults.com: कितने छात्रों ने दी 10वीं परीक्षाझारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 4 लाख 33 हजार 643 बच्चों ने परीक्षा दी थी। ऐसे में इस बार 4 लाख से अधिक बच्चे बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Updated- 27 May, 11:11 am | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: कुछ देर में शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंसझारखंड 10वीं परिणाम को लेकर कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने वाली है। प्रेस कांफ्रेंस में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रिजल्ट की घोषणा करेंगे। |
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: कब से कब तक हुआ था परीक्षा का आयोजन
झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च तक किया गया था।
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर पहुंचें।
-अब यहां होमपेज पर 10वीं जेएसी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा।
-अब यहां लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
-स्क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
-भविष्य के लिए आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट दे दें।
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: बीते वर्ष क्या रहा था रिजल्ट
बीते वर्ष झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 90.39 फीसदी रहा है।
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: मार्कशीट में यह जानकारी रहेगी शामिल
मार्कशीट में छात्रों का नाम, स्कूल, केंद्र संख्या, माता का नाम व प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक व अन्य विवरण शामिल रहेगा।
-छात्र का नाम
- स्कूल संख्या
- केंद्र संख्या
- माता का नाम
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
- कुल अंक और प्रतिशत
- योग्यता स्थिति (पास/असफल)
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: झारखंड 10वीं बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें
झारखंड रिजल्ट जारी होने पर छात्र झारखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे इन वेबसाइट पर देख सकते हैं-
jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट वेबसाइट के साथ-साथ SMS से भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को Result_JAC10_Roll Code_Roll Number लिखकर 56263 पर भेजना है। रिजल्ट जारी होने पर आपको अपने मोबाइल नंबर रिजल्ट मिल जाएगा।
Jharkhand Board Class 10th Result 2025: मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें
छात्र अपनी मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्र डिजिलॉकर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद छात्र मार्कशीट और प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, छात्रों को मूल प्रमाण पत्र उनके विद्यालयों द्वारा वितरित किया जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation