चीन के वुहान शहर से कोविड – 19 दुनिया के अधिकतर देशों में एक महामारी के तौर पर फ़ैल चुका है और पूरी दुनिया में लाखों लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या भी लगभग 2 लाख के आसपास पहुंच चुकी है. ऐसे में पूरी दुनिया के अधिकतर देशों में कम्पलीट लॉकडाउन अपने देश के विभिन्न शहरों में लागू किया हुआ है जिस वजह से इन सभी देशों में तकरीबन सभी कारोबार और शिक्षा सहित रोज़मर्रा के अधिकतर कामकाज स्थगित हैं. सभी किस्म की आवाजाही भी बंद है और ‘सामाजिक दूरी’ जैसी असरदार तरकीब को फ़ॉलो किया जा रहा है ताकि कोविड – 19 के बहुत तेज़ी से देश-दुनिया में चारों तरफ फैलते हुए संक्रमण को रोका जा सके. ऐसे में दुनिया के करोड़ों लोग 24x7 अपने घर के भीतर रहने के लिए बाध्य हैं ताकि इस महामारी की सोशल चेन को तोड़ा जा सके. इस नोवल कोरोना वायरस की वजह से देश-दुनिया के स्टूडेंट्स की रेगुलर स्टडीज़ भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.
ऐसे में, देश के ‘कल’ अर्थात सुनहरे भविष्य अर्थात स्टूडेंट्स को अपने घर के भीतर रहते हुए ही अपनी एकेडेमिक स्टडीज़ या स्किल लर्निंग को जारी रखने के लिए जहां एक तरफ़ मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के नेतृत्व में स्वयं पोर्टल और स्वयंप्रभा DTH के 32 एजुकेशनल चेनलों सहित अन्य कई ऑनलाइन वेबसाइट्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट या फिर, मामूली से शुल्क के साथ ऑफर किये जा रहे हैं, वहीँ अमरीका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भी देश-दुनिया के स्टूडेंट्स के लिए 67 नये ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है. आइये इस आर्टिकल में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जा रहे कुछ प्रमुख कोर्सेज के बारे में जानते हैं जिन्हें स्टूडेंट्स इन दिनों फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते हैं जैसेकि:
प्रोग्रामिंग
- इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंट – अवधि: 12 सप्ताह
- वेब प्रोग्रामिंग विद पाइथन एंड जावा स्क्रिप्ट – अवधि: 12 सप्ताह
- मोबाइल एप डेवलपमेंट विद रियेक्ट नेटिव – अवधि: 13 सप्ताह
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस – अवधि: 11 सप्ताह
फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जरुरी हैं ये खास टिप्स
हेल्थ एंड मेडिसिन
- लेसंस फ्रॉम एलोबा: प्रिवेंटिंग दी नेक्स्ट पान्डेमिक – अवधि: 04 सप्ताह
- हेल्थ इफेक्ट्स ऑफ़ क्लाइमेट चेंज – अवधि: 07 सप्ताह
बिजनेस
- नॉनप्रॉफिट फाइनेंशल स्टुअर्डशिप वेबिनर: इंट्रोडक्शन टू एकाउंटिंग एंड फाइनेंशल स्टेटमेंट्स
ह्यूमैनिटीज़
- हिन्दुइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स– अवधि: 04 सप्ताह
- क्रिश्चियैनिटी थ्रू इट्स स्क्रिप्चरस – अवधि: 04 सप्ताह
- सिखीज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स – अवधि: 04 सप्ताह
- चाइना एंड कम्युनिज्म – अवधि: 15 सप्ताह
- कंटेम्पररी चाइना: दी पीपलज़ रिपब्लिक, ताइवान एंड होंगकोंग – अवधि: 15 सप्ताह
जानिये किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के फायदे
एजुकेशन एंड टीचिंग
- इंट्रोडक्शन टू डाटा वाइज़: ए कोलैबरेटिव प्रोसेस टू इम्प्रूव लर्निंग एंड टीचिंग – अवधि: 10 सप्ताह
साइंस
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस –
पार्ट 1: दी इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज़ और न्यूरॉन – अवधि: 05 सप्ताह
पार्ट 2: न्यूरॉन्स एंड नेटवर्क्स – अवधि: 06 सप्ताह
- साइंस एंड कुकिंग – हॉट क्वीजिन टू सॉफ्ट मैटर साइंस – अवधि: 06 सप्ताह
- कंप्यूटर साइंस फॉर लॉयर्स– अवधि: 10 सप्ताह
- बैकयार्ड मीटरोलॉजी: दी साइंस ऑफ़ वेदर – अवधि: 06 सप्ताह
- एनर्जी विदइन एनवायरनमेंटल कंस्ट्रेंट्स – अवधि: 10 सप्ताह
सोशल साइंसेज
- चाइल्ड प्रोटेक्शन: चिल्ड्रन्ज़ राइट्स इन थ्योरी एंड प्रैक्टिस – अवधि: 11 सप्ताह
डाटा साइंस
- डाटा साइंस: विजुअलाइजेशन – अवधि: 08 सप्ताह
- डाटा साइंस: मशीन लर्निंग – अवधि: 08 सप्ताह
- डाटा साइंस: कैप्स्टोन – अवधि: 02 सप्ताह
- डाटा साइंस: प्रोबेबिलिटी – अवधि: 08 सप्ताह
- डाटा साइंस: इन्फेरेंस एंड मॉडलिंग – अवधि: 08 सप्ताह
कंप्यूटर साइंस
- क्वांटिटेटिव मेथड्स फॉर बायोलॉजी – अवधि: 10 सप्ताह
- यूसिंग पाइथन फॉर रिसर्च – अवधि: 05 सप्ताह
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए फ़ॉलो करें यह तरीका
अब हम अपने स्टूडेंट्स के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए जरुरी स्टेप्स का विवरण पेश कर रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप अपना मनचाहा ऑनलाइन कोर्स तुरंत ज्वाइन कर सकते हैं:
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- फिर सब्जेक्ट एरिया पर जायें और अपना सब्जेक्ट चुनें.
- अपना कोर्स चुनने के बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर दें.
- एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट का बटन दबायें और अब आप अपने कोर्स के लिए फ्री ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकते हैं.
फॉरेन यूनिवर्सिटी से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के हैं कई फायदे
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation