दिल्ली के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा द्वारा जूनियर साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा (JSTSE) आयोजित कराई जाती है. जेएसटीएस(JSTS) की परीक्षा मुखतः छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है अर्थात जो छात्र JSTS की परीक्षा में उत्तिर्ण होते हैं उन्हें यह छात्रवृति प्रदान की जाती है. सामान्यतः यह परीक्षा जनवरी के महीने में आयोजित कराई जाती है.
जूनियर साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा में जो छात्र भाग लेने के योग्य हैं वह किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल, पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय तथा नई दिल्ली नगर परिषद स्कूल समेत अन्य स्कूल से हो सकते हैं.
आज इस लेख में हम छात्रों को JSTS की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न के साथ-साथ चयन मानदंड सहित परीक्षा के बारे में तथा सभी विवरण के बारे में विस्तार में बतायेंगे.
तो आइये सबसे पहले जानते हैं कि इस छात्रवृति की मुख्य विशेषताएं क्या है?
जूनियर साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा (Junior Science Talent Search Examination) की मुख्य विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:
1. यह छात्रवृति शिक्षा निदेशालय की विज्ञान शाखा, दिल्ली (Science Branch of Directorate of Education, Delhi) द्वारा आयोजित की जाती है.
2. छात्रवृत्ति की संख्या– 150
3. चयन मोड- प्रतिस्पर्धी परीक्षा
4. परीक्षा का मोड– लिखित
अब हम आपको जेएसटीएस(JSTS) परीक्षा की प्रमुख तिथियों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ताकि छात्र इस परीक्षा के सभी औपचारिकताओं को उनके सम्बंधित तिथियों के अनुसार पूरा कर सकें.
जेएसटीएस(JSTS) परीक्षा की प्रमुख तिथियां:
| आयोजन (Events) | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
| अधिसूचना | अगस्त के आखिरी सप्ताह में |
| आवेदन पत्र | नवंबर का पहला सप्ताह |
| प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख | जनवरी के दूसरे सप्ताह तक |
| परीक्षा की तारीख | जनवरी के आखिरी सप्ताह (इस साल जेएसटीएसई 28 जनवरी, 2018 को आयोजित किया गया था. |
| जेएसटीएस(JSTS)उत्तर कुंजी | 07 मार्च, 2018 |
| जेएसटीएस के लिए परिणाम की घोषणा | मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल 2018 के पहले सप्ताह तक |
UP Board स्क्रूटनी फार्म 2018: रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट तो भरें ये फार्म
जेएसटीएस (JSTS) परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड:
1. कक्षा 9वीं में पढ़ रहे छात्र केवल जेएसटीएस(JSTS) परीक्षा के लिए योग्य हैं.
2. छात्रों का दिल्ली के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ना अनिवार्य है.
3. आरक्षित श्रेणियों के बावजूद छात्रों का कक्षा 8वीं के परीक्षा में कम से कम 65% अंक प्राप्त करना ज़रूरी है.
जेएसटीएस(JSTS) परीक्षा के लिए छात्र आवेदन कैसे करें?
1. छात्र केवल ऑफ़लाइन मोड में जूनियर साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही छात्र अपना आवेदन फॉर्म अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं क्यूंकि यह दिल्ली के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए उपलब्ध है.
2. छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय उसमें अटैच्ड एडमिट कार्ड में अपनी कोई जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होती है.
3. जेएसटीएस (JSTS) आवेदन पत्र भरने के बाद, छात्रों को अपनी फोटो के साथ ही आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यू) से जुड़े दस्तावेज संलग्न करना आवश्यकता है.
4. आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे स्कूल हेड के द्वारा प्रमाणित करवाना छात्रों के लिए अनिवार्य है. इसके बाद इसे शिक्षा निदेशालय, दिल्ली की विज्ञान शाखा के आधिकारिक पते पर डाक द्वारा सबमिट करना पड़ता है.
नोट: जेएसटीएस (JSTS) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि जेएसटीएस का आवेदन पत्र सभी छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
JSTS परीक्षा के एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित जानकारियाँ:
| परीक्षा का मोड– लिखित पेपर्स की संख्या - 2 (प्रथम तथा द्वितीय) परीक्षा का समय - 50 मिनट्स प्रथम प्रश्न पत्र के लिए तथा 150 मिनट्स द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए छात्रों को दिए जाते हैं. प्रश्नों के प्रकार– बहुविकल्पीय प्रश्न विषय- सामान्य ज्ञान, विज्ञान और गणित कुल प्रश्न- 200 कुल अंक– 200 मार्किंग स्कीम- प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए, 1 अंक प्रति प्रश्न आवंटित होते हैं |
जेएसटीएस (JSTS) परीक्षा की चयन प्रक्रिया:
1.जेएसटीएस परीक्षा के दोनों पत्रों में प्राप्त योग्यता स्कोर के आधार पर छात्रों को जेएसटीएस छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है.
2.जेएसटीएस के योग्यता मानदंडों, अकादमिक क्वालिफिकेशन तथा जेएसटीएस परीक्षा के मानदंडों को पूरा करने के बाद ही छात्र इस छात्रवृत्ति से सम्मानित किए जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation