IAPT द्वारा संचालित नेशनल स्टैण्डर्ड एग्जामिनेशन जूनियर साइंस के विषय में सम्पूर्ण जानकारी

May 11, 2018, 18:29 IST

छात्र यहां जूनियर साइंस NSE से जुड़ी जानकारियाँ जैसे- योग्यता, आवेदन के साथ-साथ परीक्षा से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) कक्षा 10वीं से नीचे के छात्रों के लिए जूनियर साइंस राष्ट्रीय मानक परीक्षा आयोजित करती है. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ें.

National Standard Examination in Junior Science
National Standard Examination in Junior Science

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) कक्षा 10वीं से नीचे के छात्रों के लिए जूनियर साइंस राष्ट्रीय मानक परीक्षा आयोजित करती है. तथा इसके अंतर्गत NSE के माध्यम से छात्रों को जूनियर साइंस अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड के अगले स्तर के लिए चुना जाता है. NSE जूनियर साइंस एग्जाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा निर्धारित कक्षा 10वीं के विज्ञान और गणित तक के पाठ्यक्रम पर आधारित है. इच्छुक छात्र यहां जूनियर साइंस NSE से जुड़ी जानकारियाँ जैसे- योग्यता, आवेदन के साथ-साथ परीक्षा से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.

IAPT द्वारा संचालित जूनियर साइंस (NSE JS) राष्ट्रीय मानक परीक्षा की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं:

1. इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (IAPT) द्वारा संचालित किया जाता है.

2. परीक्षा का स्तर– राष्ट्रीय स्तर

3. टेस्ट मोड- लिखित परीक्षा

4. कक्षा स्तर- सीबीएसई कक्षा 10वीं तक

5. उद्देश्य- भारतीय राष्ट्रीय जूनियर विज्ञान ओलंपियाड (आईएनओ जेएस) के लिए छात्रों का चयन करने के लिए

NSE जूनियर विज्ञान की महत्वपूर्ण तिथियां:

Events

Key dates

Last date of Application

Third week of September

NSE JS Exam date

Third week of November

Result announcement

By last week of December

NSE जूनियर विज्ञान के लिए योग्यता मानदंड:

1. केवल भारतीय छात्र इस परीक्षा के लिए योग्य हैं जो भारत में रह रहे हैं और पढ़ रहे हैं.
2. छात्रों की उम्र परीक्षा वर्ष में 14-15 साल के बीच होना अनिवार्य है.
3. यह अनिवार्य है कि जिस साल छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होना छात्र उसी साल कक्षा 10वीं का एग्जाम नहीं दे रहा हो या कक्षा 10वीं में न हो.
4. परीक्षा के उसी वर्ष में छात्रों का किसी अन्य परीक्षा जैसे- एनएसईए, एनएसईबी, एनएसईसी या एनएसईपी में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं है.

NSE जूनियर विज्ञान के लिए आवेदन प्रक्रिया:

1. योग्य छात्र अपने स्कूल के माध्यम से निकटतम  के IAPT पंजीकृत क्षेत्रीय केंद्रों में जूनियर साइंस राष्ट्रीय मानक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. पंजीकरण के समय 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना अनिवार्य है.

NSE जूनियर विज्ञान का परीक्षा पैटर्न:

1. परीक्षा का समय- 10:00 से शाम 12:00 बजे

2. परीक्षा की अवधि-  दो घंटे

3. टेस्ट पेपर लेवल/पाठ्यक्रम-  कक्षा 10वीं तक सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम

4. टेस्ट का माध्यम- अंग्रेजी और हिंदी

5. प्रश्नों के प्रकार - एकाधिक विकल्प आधारित प्रश्न (MCQ)

6. विषय- भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित

7. प्रश्नों की कुल संख्या- 80

8. कुल अंक- 240 अंक

9. मार्किंग स्कीम- 3 अंक प्रति प्रश्न छात्रों को मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत प्रयास के लिए -1 अंक कम किया जायेगा.

जूनियर साइंस टैलेंट सर्च छात्रवृत्ति परीक्षा: छात्रों को ज़रूर जाननी चाहिए यह महत्वपूर्ण जानकारियाँ

NSE जूनियर विज्ञान के लिए परीक्षा केंद्र:

NSE जूनियर साइंस की परीक्षा केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित की जाती है जो NSE क्षेत्रीय केंद्रों के पास हो. यहाँ हम छात्रों को नीचें केन्द्रीय विद्यालयों की सूचि भी उपलब्ध करा रहे हैं:

S.No.

State/UT

Number of KVs (exam centres of NSE JS)

01.

Andaman & Nicobar (UT)

02

02.

Andhra Pradesh

31

03.

Arunachal Pradesh

15

04.

Assam

55

05.

Bihar

47

06.

Chandigarh (UT)

05

07.

Chhattisgarh

28

08.

Dadar & Nagar Haveli (UT)

01

09.

Daman & Diu (UT)

01

10.

Delhi (UT)

44

11.

Goa

05

12.

Gujarat

44

13.

Haryana

29

14.

Himachal Pradesh

25

15.

Jammu & Kashmir

37

16.

Jharkhand

32

17.

Karnataka

45

18.

Kerala

36

19.

Lakshadweep (UT)

01

20.

Madhya Pradesh

98

21.

Maharashtra

57

22.

Manipur

08

23.

Meghalaya

07

24.

Mizoram

04

25.

Nagaland

05

26.

Odisha

57

27.

Pudducherry (UT)

04

28.

Punjab

49

29.

Rajasthan (01 non-functional)

69

30.

Sikkim

02

31.

Tamil Nadu

42

32.

Telangana

32

33.

Tripura

09

34.

Uttar Pradesh

110

35.

Uttarakhand

43

36.

West Bengal

58

37.

Kendriya Vidyalayas (Head Quarters)

03

 IO जूनियर विज्ञान के लिए चयन प्रक्रिया:

जूनियर साइंस (NSE JS) की राष्ट्रीय मानक परीक्षा निम्नलिखित कारकों पर आधारित है:

1. NSE JS के लिए योग्यता मानदंड

2. INO JS के सभी चरणों में प्राप्त मेरिट स्कोर

3. प्रपोश्नल रिप्रजेंटेशन क्राइटेरिया

4. न्यूनतम प्रतिनिधित्व मानदंड

5. पिछला अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व मानदंड

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी पिछले साल की IAPT सूचना ब्रोशर पर आधारित है. सितंबर 2018 में NSE JS सूचना ब्रोशर उपलब्ध होने पर जानकारी अपडेट की जाएगी.

HBCSE/इंडियन नेशनल ओलंपियाड: आवेदन प्रक्रिया, योग्यता मानदंड, परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News