जानें नर्स बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहाँ मिलेगी नौकरी

Sep 21, 2018, 11:09 IST

आइए आज हम बात करेंगे दुखियों असमर्थों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने वाले नर्सों के बारे में इस क्रम में हम जानेगे कि नर्स बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहाँ मिलेगी नौकरी.

nurse jobs
nurse jobs

मानवता के लिए कार्य करने वाले प्रोफेशन की बात की जाए तो नर्सों का स्थान सर्वोपरि पंक्तियों पर लिखे जाने वाले नाम में से आता है. सत्य है कि किसी बीमार व्यक्ति की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं होता. एक नर्स अपना पूरा जीवन तन्मयता और पूर्ण समर्पण के साथ बीमार, असहाय और दुखी व्यक्तियों की सेवा सुश्रुषा में बिता देती है मानवता के लिए इससे बढ़ कर सम्मान की बात कोई और नहीं हो सकती.

तो आइए आज हम बात करेंगे दुखियों असमर्थों की सेवा कर उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने वाले नर्सों के बारे में इस क्रम में हम जानेगे कि नर्स बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहाँ मिलेगी नौकरी. यह सब जानने से पहले आइए थोड़ा सा जानते हैं नर्सिंग के पेशे में आने के लिए अनिवार्य जीएनएम तथा एएनएम कोर्स के बारे में .

जीएनएम -
पात्रता मानदण्ड -

* इसे करने के लिए कैंडिडेट का इंग्लिश में कम से कम 40 नंबर के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो से 12वीं पास होना आवश्यक है.
* महिला या पुरुष कोई भी इस कोर्स को कर सकता है.
* कैंडिडेट की आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
* कैंडिडेट मेडिकली फिट होना चाहिए.
* सैलरी - सैलरी की बात की जाए तो जीएनएम नर्स की सैलरी लगभग 2,30,000 रूपए सालाना होती है.
* सरकारी विभाग तथा निजी अस्पतालों में जीएनएम नर्स की बहुत ज्यादा वैल्यू तथा डिमाण्ड हुआ करती है.

एएनएम -
पात्रता मानदण्ड -

* दो साल का यह कोर्स केवल महिलाओं के लिए हीं होता है.
* कैंडिडेट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूल द्वारा आयोजित 10 + 2 कला या विज्ञान में उतीर्ण.
* आयु सीमा -  कैंडिडेट की आयु न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
* सैलरी - सैलरी की बात की जाए तो एएनएम नर्स की सैलरी लगभग 15,500 पर महीना.

कार्य -
एक नर्स का कार्य बहुत जिम्मेदारी भरा होता है जैसे - उपचार या परीक्षण के लिए रोगी को तैयार करना.
डॉक्टर के कार्य में सहयोग, आपातकालीन विभाग, एम्बुलेंस केयर, आईसीयू, अस्पताल वार्ड, हर जगह की व्यवस्था के साथ सहयोग एक नर्स के कार्यों में शामिल हुआ करता है.
और आइए अब इसके बाद हम जानते हैं कि नर्स बनने के लिए क्या होते हैं योग्यता मानदण्ड, चयन प्रक्रिया, कितनी मिलती है सैलरी और कहाँ मिलेगी नौकरी.

योग्यता मानदण्ड -
शैक्षणिक योग्यता - स्टाफ नर्स पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार का साइंस विषय से 10 वीं उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12 वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट / यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग में चार वर्षीय कोर्स जनरल नर्सिंग तथा मिडवाईफारी में डिप्लोमा या नर्सिंग में बीएससी डिग्री या इक्युवैलेंट अनिवार्य है. विभिन्न राज्यों में नर्स के चयन के लिए योग्यता मानदण्ड में उसी राज्य के नर्सिंग काउन्सिल या किसी भी मान्यता प्राप्त इन्डियन नर्सिंग काउन्सिल से जेनरल नर्सिंग और मिडवाइफेरी में डिप्लोमा के साथ राज्य की भाषा/ हिंदी / इंग्लिश का ज्ञान भी होना चाहिए.
नर्सिंग की जॉब के लिए दो डिप्लोमा कोर्स ज्यादा प्रचलित हैं - जीएनएम तथा एएनएम हालाँकि इन दोनों मेडिकल नर्सिंग कोर्स में काफी समानताएँ हैं पर इन कोर्सों के बाद मिलने वाली जॉब में काफी कुछ फर्क हो जाता है.

आयु सीमा -
* आमतौर पर 21 से 35 वर्ष.
* एससी / एसटी तथा आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान.
* अलग अलग संस्थानों में एक्सपीरियंस के साथ आयु सीमा में बदलाव सम्भावित.

चयन प्रक्रिया -
नर्स के पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया सामान्यतः लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा कौशल परीक्षण के आधार पर सम्पन्न होता है.

सैलरी -
लगभग 9,300 से 34,800 रूपए प्लस ग्रेड पे. अलग अलग संस्थाओं में सैलरी स्ट्रक्चर में कुछ विभिन्नताएँ हो सकती हैं.

कहाँ मिलेगी नौकरी -
नर्स के लिए विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में जॉब रिक्तियाँ निकलती रहती हैं . आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के अलग अलग राज्यों के ब्रांच में नर्स की जॉब के लिए सीधी भर्तियाँ की जाती हैं. सरकारी तथा निजी अस्पतालों के अलावे संविदा पर भी नर्स की जॉब के लिए आवेदन करके काम किया जा सकता है. देश के बाहर नौकरी के मौके की बात की जाए तो अपने समर्पित सेवा भाव की बदौलत अब्रॉड में भी भारतीय नर्सों की बहुत माँग है और इस पद के लिए अक्सर जॉब वेकेन्सियां निकलती रहती हैं. विदेशी अस्पतालों में भारत की अधिकृत सरकारी एजेंसियों के जरिये अक्सर नर्सों की भर्ती की जाती है. ई-माईग्रेट प्रणाली के जरिये होने वाली ये भर्तियाँ ज्यादा पारदर्शी और सुविधाजनक होती हैं. विदेश मंत्रालय इसके लिए कुवैत इराक इण्डोनेशिया सऊदी अरब जॉर्डन लीबिया लेबनान मलेशिया ओमान क़तर सूडान सीरिया थाईलैंड संयुक्त अरब अमीरात तथा यमन इत्यादि देशों में जॉब के लिए मंजूरी देता है.

अनुभव -
नर्स की जॉब ऐसे कुछ जॉब्स में से एक है जिसमें कार्यानुभव का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. नर्सिंग की जॉब में एक्सपीरियंस एक ऐसा फैक्टर है जो न सिर्फ जॉब्स के लिए चयन प्रक्रिया में बल्कि अधिक सैलरी निर्धारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जाहिर है कि इस बात के पीछे एक हीं कारण है कि नर्स का कार्य ऐसा है जिसमें कौशल तथा दक्षता अभ्यास के बाद हीं बढती है.

रोजगार FAQs
लेटेस्ट गवर्नमंट जॉब्स

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News