जब समय के महत्व की बात आती है तो यह बात किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि हर किसी के लिए बराबर हैl अर्थात् समय का महत्व सभी के लिए एक समान अहमियत रखता है और यह हम सभी के लिए उतना ही ज़रूरी है जितना की भोजन| दरअसल हम सभी इस बात से परिचित हैं कि समय का सदुपयोग हमारे जीवन शैली को बेहतर बना सकता है| अगर बात की जाए एक छात्र के जीवन-शैली की तो छात्रों के जीवन की सफलता की पहली कुंजी समय की महत्वता है| आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपने समय का सदुपयोग कर पाएंगे|
अपने सभी काम को सही समय पर करने की आदत डालें :
अपने काम को लेकर कभी आलस न बरतें| हमेशा सही समय पर काम को पूरा करें| अपने सभी काम को सही समय पर करने की एक निश्चित समय – सीमा तय करना शुरू करें और उसी निर्धारित समय पर अपने काम को ख़तम करने की कोशिश करेंl इसे एक छोटे से उदाहरण के रूप में समझते हैं - छात्रों के साथ आमतौर पर ऐसा होता है कि जब छात्र परीक्षा की तैयारी करतें हैं तो हमेशा एक बात कई छात्रों के दिमाग में होती है जैसे की- अभी तो बहुत समय पड़ा है, बस इतना सोचते ही हम अपनी पढ़ाई को कल पर टाल देते हैं और यह एग्जाम आने तक हर रोज चलता रहता है| ऐसे में जब एग्जाम नज़दीक आ जाता है तो हमारे दिमाग पर पढाई का बोझ बढ़ जाता है और फिर हम जल्दबाज़ी में अपने पुरे सिलेबस को ख़तम करने की कोशिश करते हैं| अब सोचिये यदि इसकी जगह पहले दिन से ही छात्र पढाई को कल पर नहीं टालते तो एग्जाम को लेकर तनाव इतना नहीं होता और आपकी तैयारी और अच्छी तरह आसानी से हो जाती|
खाली समय का सदुपयोग :
एक छात्र के लिए समय का सदुपयोगबहुत ज़रूरी है, अपने खाली समय को अपनी रूचि के अनुसार करियर ओरिएण्टेड चीजें सीखने में बिताएं| विद्यार्थी जीवन में समय कितना अहमियत रखता है इस बात को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और आज यदि आप समय का सदुपयोग करते हैं तो आने वाले कल में आपके पास समय, इज्जत और सफलता सब कुछ होगीl क्यूंकि समय सिर्फ अकेला नहीं बदलता बल्कि जो लोग समय के साथ चलते हैं समय उन्हें भी बदलता जाता है और कामयाबी की मंज़िल तक ले जाता है| विद्यार्थीयों के लिए पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ भी ज़रूरी है| लेकिन व्यर्थ घूमना, बेकार बैठ कर अपना समय ख़राब करना या अधिक सोना भी कभी लाभदायक नहीं हो सकता है| हमेशा एक बात का ध्यान दें की समय का सही उपयोग करने वाले छात्र ही सफल होते हैं|
ये 7 आसान तरीकों से बनाइए अपनी कार्यक्षमता बेहतर
रात के समय पर्याप्त नींद लेना है बेहद आवश्यक :
ज़्यादातर सफ़ल छात्र देर रात तक पढ़ाई करने से बचते हैं| रात के समय देर रात तक पढने की कोशिश करने की बजाय पूरी नींद लें ताकि सुबह सही समय पर उठ कर अपना काम शुरू कर पायें| क्योंकि रात के समय आप पढ़ाई के बजाए खुद को जगे रखने में ज़्यादा प्रयास करने लगते हैं जिससे आपकी पढाई भी प्रभावित होती है| इसलिए बेहतर होगा अगर आप ज़बरदस्ती अपनी आँखों को खुला रखने में सारी मेहनत करने के बजाए रात के समय पर्याप्त नींद लें| इससे आपके दिमाग को दिन भर में याद की गयी चीज़ों को पक्का करने में तो मदद मिलेगी ही और साथ ही उचित तरीके से नींद लेने के बाद आपका दिमाग फिर से नयी चीज़ों को कुशलतापूर्वक समझने तथा याद करने के लिए भी तैयार हो जायेगा|
अपने ज़रूरी काम को प्राथमिकता दें :
जिस तरह हम एग्जाम के समय में उस विषय को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं जो ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और उसी के अनुसार हम अपना समय सारणी बनाया करते हैं कि किस विषय को कितना समय देना है और कब खत्म करना है l ठीक उसी प्रकार अपने साप्ताहिक कार्य या रोज़ के काम की एक सूची बनाएं| इसके बाद जो काम सबसे ज्यादा जरूरी है उसकी लिस्ट तैयार करें| जब आप जरूरत के हिसाब से काम करते हैं तो आपका काम आसानी से हो जाता है और आपको काम पूरा करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है और सही समय पर आप अपने ज़रूरी कामों को पूरा कर पते हैं|
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation