पुलिस विभाग की सरकारी नौकरी ने हमेशा से युवाओं को आकर्षित किया है. आखिर हो भी क्यों नहीं... पुलिस विभाग में मिलने वाले ग्लैमर के साथ यहाँ मिलने वाले सैलरी और भत्तें भी एक प्रमुख कारण है जिसके कारण युवा इस ओर आकर्षित होते हैं. वैसे तो अलग-अलग राज्यों में पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न सैलरी स्लैब और भत्ते दिए जाते हैं. हालाँकि सामान्यत: विभाग के अंतर्गत अलग-अलग पदों को मिलने वाले सैलरी लगभग सामान होते हैं. यहाँ हम देखेंगे कि सातवें वेतन के लागु होने के बाद विभिन्न प्रदेशों में पुलिस के अलग-अलग पदों के लिए आखिर क्या है वेतन स्ट्रक्चर?
क्योंकि अलग-अलग राज्यों के लिए पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन और भत्ते होते हैं तो आइए हम इस आर्टिकल में माध्यम से ये जानने का प्रयास करते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में विभिन्न पदों के लिए क्या है सैलरी, ग्रेड वेतन तथा अन्य भत्ते.
जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB-यूपी पुलिस) प्रदेश में पुलिस बल की प्रमुख संगठन है जो पुलिस विभाग में नियुक्ति और पदोन्नति का कार्य देखने का कार्य करता है.
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल: प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के लिए 7वें वेतन आयोग के अनुसार कांस्टेबल की सैलरी मैट्रिक्स 21700 रुपया हो गया है.
वही हेड कांस्टेबल की सैलरी 15,600 - 60,600 रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे - 9,400 रूपए प्रति माह निर्धारित है.
दरोगा / सब इंस्पेक्टर: दरोगा / सब इंस्पेक्टर को पहले 9,300 - 34,800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे 4200 प्रदान किये जाते थे लेकिन 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इनकी सैलरी - 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह हो जाती है.
ASI या असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर -
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर का सहायक पद होता है तथा इसके लिए भी भर्ती की प्रक्रिया दरोगा तथा कांस्टेबल के समान हीं हुआ करती है. परन्तु जहाँ तक बात सैलरी की है तो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी/ग्रेड पे दरोगा तथा कांस्टेबल की सैलरी से भिन्न हुआ करती है.
सरकार द्वारा जारी पुरानी वेतन सूची के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक का वेतनमान तथा ग्रेड पे पहले (5200 - 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 2800) होता था लेकिन 7वें वेतन आयोग के अनुसार - 60,600 रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे - 10,400 प्रति माह मिलते हैं.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर: पहले इन पदों के लिए वेतनमान - 9300 - 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे – 4200 निर्धारित थी लेकिन सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सब इंस्पेक्टर वायरलेस ऑपरेटर की सैलरी 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह हो जाती है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर (रेडिओ टेक.): पहले इन पदों के लिए वेतनमान - 9300 - 34800 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे - 4200 निर्धारित थी लेकिन 7वें वेतन आयोग के अनुसार अब यह 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह हो गई है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर (स्टोरमैन टेक): पहले इन पदों के लिये वेतनमान - 5200 - 20200 / रूपए प्रति माह तथा ग्रेड पे - 2800 प्रति माह निर्धारित थी लेकिन 7वें वेतन आयोग के अनुसार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर / सब इंस्पेक्टर (स्टोरमैन टेक) पदों के लिए यह बढ़कर 27,900 -1,04,400 / रूपए प्रति माह हो चुकी है.
इंस्पेक्टर: 7वें वेतन आयोग के अनुसार इंस्पेक्टर पदों के लिए वेतनमान 27,900 से 1,04,400 तथा ग्रेड पे 13,800 प्रति माह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation