UP Board कक्षा 12वीं जीव विज्ञान (Biology) के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 5 मार्च 2018 को और द्वतीय प्रश्न पत्र की 7 मार्च 2018 को निर्धारित समय 02:00 P.M से आयोजित होने वाली है जो की 05:15 P.M तक चलेगी. यह विषय कक्षा 12 की सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है.
यहाँ हम आपको कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान विषय का कम्पलीट स्टडी मटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं. जो की आपके एग्जाम की तैयारी के लिए काफी हद तक मददगार साबित होंगे.
सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :
UP Board कक्षा 12 जीव विज्ञान का सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल
इस पैकेज में हम आपको ये सभी चीजें प्रदान कर रहे हैं :
महत्वपूर्ण टॉपिक्स: यहाँ हम आपको UP Board कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आपको रिविज़न के समय अच्छी तरह पता हो कि कौन सा टॉपिक आपके एग्जाम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है अर्थात आप अच्छी तरह उन टॉपिक को पहले तैयार कर सकें. महत्वपूर्ण टॉपिक्स जो हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं उसके कुछ उदाहरण यहाँ हम आपको प्रदान कर रहे हैं तथा सभी इकाईयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स आपको ऊपर दिए गए लिंक से प्राप्त होंगे.
- वंशागति और विभिन्नताएं
- मेंडलीय वंशागति
- मेंडलीय अनुपात से विचलन
- क्रोमोसोम्स और जीन
- लिंग निर्धारण : मनुष्य, पक्षी एवं मधुमक्खी
- मनुष्य में गुणसूत्रीय व्यक्तिक्रम
- डी०एन०ए० तथा आर०एन०ए० की संरचना
- DNA packaging
- DNA replication
- डी०एन०ए० फिंगर प्रिंटिंग
UP Board कक्षा 12 भौतिक विज्ञान (प्रथम तथा द्वितीय) सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल
प्रैक्टिस पेपर्स: जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस पेपर हल करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी उस विषय पर अच्छी पकड़ बनेगी. क्यूंकि जब आप प्रैक्टिस पेपर्स हल करते हैं तो आपको पता चलता है कि कहाँ और किस टॉपिक से जुड़े प्रश्न हल करने में आप समक्ष नहीं हैं तथा उसपर आपको अभी और मेहनत की ज़रूरत है.
Related Video: Best Motivational Video For Board Students
कुछ साल्व्ड प्रश्न और उनकें उत्तर यह हम आपको सैंपल के तौर पर उपलब्ध कर रहे हैं ताकि आप समझ सकें की किस प्रकार के प्रश्न यहाँ उपलब्ध हैं.
प्रश्न : सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर– पुस्तिका में लिखिए–
(क) वाइरसों का आनुवंशिक पदार्थ होता है-
(i) डीo एनo एo अथवा आरo एनo एo
(ii) केवल डीo एनo एo
(iii) केवल आरo एनo एo
(iv) डीo एनo एo तथा आरo एनo एo
उत्तर: (i) डीo एनo एo अथवा आरo एनo एo|
(ख) निम्नलिखित में से कौन सरीसृपों एवं पक्षियो को जोड़ने की कड़ी माना
जाता है –
(i) ड्रेको
(ii) चमगादड़
(iii) आर्किऑप्टेरिक्स
(iv) पेरीपेटस l
उत्तर: (iii) आर्किऑप्टेरिक्स l
(ग) वास्तविक केन्द्रक किसमें नहीं पाया जाता है
(i) हरे शैवाल में
(ii) ट्रिपैनोसोमा में
(iii) जीवाणु में
(iv) एंटअमीबा में
उत्तर: (iii) जीवाणु में
(घ) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम किस सन्न में पारित किया गया था |
(i) 1949
(ii) 1972
(iii) 1912
(iv) 1991
उत्तर: (ii) 1972
UP Board कक्षा 12 गणित (प्रथम तथा द्वितीय) सम्पूर्ण स्टडी मटेरियल
गतवर्ष प्रश्न पत्र : गत 5 वर्षों के साल्व्ड प्रश्न पत्र यहाँ हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. अक्सर छात्रों को एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र को लेकर काफी सवाल होते हैं. गत पांच वर्षों के प्रश्न पत्र से छात्रों को अच्छी तरह पेपर का पैटर्न समझने में आसानी होगी तथा साथ ही साथ प्रश्नों के हल से यह भी पता चलेगा की प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार करना चाहिए.
गेस पेपर्स : इस पैकेज में हमने छात्रों को साल्व्ड गेस पेपर्स भी उपलब्ध कराया है जिससे छात्र एग्जाम परीक्षा से पहले लेटेस्ट एग्जामिनेशन पैटर्न को समझ कर पेपर हल कर सकें. छात्र गेस पेपर्स को हल करने से पहले एक समय निर्धारित कर लें तथा उस समय अन्तराल में ही प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें. इससे एग्जाम हाल में आपको टाइम मेनेज करने का सही तरीका समझ आ जाएगा अर्थात आपको यह पता चल जायेगा की आपको किस प्रकार के प्रश्नों को या किस सेक्शन को कितना समय एग्जाम में देना पड़ सकता है. हल करने के बाद आपको अपने उत्तर जांचने में भी ज्यादा समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप गेस पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर से अपने उत्तर की जाँच कर सकते हैं.
सिलेबस : एग्जाम के आखरी समय आपका सिलेबस ही आपके सभी टॉपिक्स से आपको सही तरीके से अवगत करवाता है. सिलेबस के अनुसार आप अपने विषय के सभी भागों की अच्छी तैयारी कर सकते हैं. सिलेबस के माध्यम से छात्रों को यह भी पता होगा की गणित के किस भाग से सबसे ज्यादा अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं ताकि छात्र उसके अनुसार अपनी तैयारी और अच्छी तरह कर पाएं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation