भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के ये विचार देंगे आपके करियर को नई दिशा

Jul 27, 2020, 14:53 IST

अगर हम अपने करियर में कोई ख़ास लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो आपको लगातार मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. आज हम आपके लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के कुछ मोटिवेशनल विचार पेश कर रहे हैं ताकि आप इन विचारों को जान और समझकर अपने करियर को नई दिशा दे सकें.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam
Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

भारत के 11वें राष्ट्रपति (2002 – 2007) डॉक्टर अब्दुल कलाम, जो हमारे देश में मिसाइल मैन के नाम से भी लोकप्रिय हैं, उनका जन्म तमिलनाडु राज्य के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर, 1931 को निम्न मध्यमवर्गीय वर्गीय तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था. लेकिन, अपनी प्रतिभा और दृढ संकल्प से  उन्होंने अपने करियर को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया.  अपने बचपन में वे अखबार बांटने का काम करते थे और फिर, अपनी मेहनत और टैलेंट के बूते पर वे भारत के सर्वोत्कृष्ट अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन गये. भारत के राष्ट्रपति तौर पर भी वे अपनी सादगी, कठोर मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ लगातार आगे बढ़ते रहे. वास्तव में उनकी सोच, विचार और शब्द अगर हम ध्यान से पढ़ें और फिर, अपने जीवन में उन विचारों को फ़ॉलो करें तो हम भी अपनेजीवन और करियर को नई दिशा दे सकते हैं. कैसे?......आइये यह आर्टिकल पढ़कर समझें:

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

यह एक अबदल सच्चाई है कि गुजरता हुआ जीवन और बीतता हुआ समय हमें काफी कुछ सिखाते रहते हैं. ये दोनों ही दुनिया के सबसे बड़े अध्यापक हैं. अगर अपने जीवन में हम अपने समय की कीमत समझते हैं सफलता अवश्य हाथ लगती है. आगे चलकर समय ही हमें अपनी जिन्दगी के अनुभवों से जोड़ने का कार्य करता है. अतः करियर में सफलता हासिल के लिए समय का सदुपयोग करना जरुर सीखें.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि अपने करियर में सफलता पाने के लिए हमें पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप किसी कार्य को पूरी लगन और मेहनत के साथ नहीं करते हैं तो बेहतर है कि आप उस काम को करना ही छोड़ दे और उसमें अपना समय बिलकुल भी बर्बाद न करें. ध्यान रखिये आधे अधूरे मन से कार्य करने वालों को कभी सफलता नहीं मिलती और उनका जीवन कड़वाहट से भर जाता है.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

ज्ञानी जन कहते हैं कि अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो सपने देखें, अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसके अनुरूप कार्य भी करें. अगर आपका कोई सपना है तो उसे पूरा करने के लिए आपको जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप उसे हासिल कर पायेंगे. सिर्फ दिन में ख्वाब देखने या नींद में सपने देखने से वो पूरे नहीं हो सकते. अतः अगर आप भी अपने जीवन और करियर में बहुत बड़ा आदमी बनना चाहते हैं तो खुली आंखों से सपने देखें अर्थात दिन-रात अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठोर श्रम करें.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

अपना करियर बनाते समय जब अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में हम चलना शरू करते हैं तो कई तरह की कठिनाइयां हमारे सामने आती हैं. लेकिन इन कठिनाइयों से हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि डटकर उनका सामना करना चाहिए और समुचित हल खोजना चाहिए. दरअसल, ये कठिनाइयां हमारी प्रतिभा को निखारने का काम करती हैं.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

जॉब की तलाश करते समय जब आपको जॉब मिल जाती है तो आप उसे बड़ी तल्लीनता के साथ करें. आपका जो भी KRA है उससे प्यार करें और हमेशा उसी के मुताबिक अपना कार्य करें तथा अपने काम को एन्जॉय कीजिये. कंपनी के विकास के बारे में सोचकर कार्य करने के बजाय खुद के विकास के लिए कार्य करना सीखें. जब आपका ग्रोथ होगा तो कंपनी का ग्रोथ स्वाभाविक रूप से अपने-आप ही हो जायेगा. आपका स्किल जीवन भर आपके काम आएगा.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

कहते हैं सुख और दुःख दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. सुख के बिना दुःख और दुःख के बिना सुख की महता समझ में नहीं आती. तभी तो  पन्त ने लिखा है – “सुख-दुःख के मधुर मिलन से यह जीवन हो परिपूरन.” इसी प्रकार जीवन में सफलता का आनंद भी तो तभी मिलता है, जब आपने कठिनाइयां झेली हों.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो जब तक कि आपको अपना लक्ष्य हासिल न हो जाय, लगातार प्रयास करते रहें. किसी उचित अवसर का कत्तई इंतजार न करें.  सभी आवश्यक कार्यों को हमेशा धीरे-धीरे ही सही लेकिन, लगातार करते ही रहें. अगर आप कोशिश नहीं करेंगे तो आपको वही प्राप्त होगा जो कोशिश करने वाला आपके लिए छोड़ देगा.

Lets give a new height to your career by these words of Abdul Kalam

आपके लिए इससे बेहतर और कोई सबक नहीं हो सकता है कि आप अपने जीवन की हर जंग अपने बल पर लड़ना सीखें. खुद को इस काबिल बना लें कि आपको किसी दूसरे से कभी सहारा न लेना पड़े. इसके लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ब्रह्मास्त्र है आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत. सभी समझदार लोग यह कहते हैं कि, कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. अतः कड़ी मेहनत करते हुए आत्मविश्वास के साथ अपने सुनहरे करियर के सपनों को साकार करें.

इसलिए, करियर में सफलता की चाह रखने वाले सभी व्यक्तियों के लिए डॉ. अब्दुल कलाम के ये प्रेरक शब्द उनकी सोच, करियर और जीवन की दिशा – दशा पूरी तरह बदल सकते हैं बशर्ते कि वे इन प्रेरक शब्दों का शत-प्रतिशत अपने जीवन में अमल करें.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

सफल होने के लिए अपनाएं जीवन को बदलने वाली ये 9 आदतें!

इंडियन यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए कुछ खास किताबें

एक्सपर्ट से जानिये अपने लिए सही करियर ऑप्शन चुनने के कुछ खास टिप्स

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News