लाइफ कोच और सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर, पियुष महाजन की जागरण जोश के साथ बातचीत

सुश्री पियुष महाजन ने दो साल पहले ही लाइफ स्किल्स सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा किया और उनके पास 11 वर्षों से अधिक का कॉर्पोरेट अनुभव भी है.

PiyushMahajan on importance of life
PiyushMahajan on importance of life

एक लाइफ स्किल्स कोच बनने के लिए प्रेरणा :

सुश्री पियुष महाजन ने दो साल पहले ही लाइफ स्किल्स सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा किया और उनके पास 11 वर्षों से अधिक का कॉर्पोरेट अनुभव भी है. उन्हें लोगों से बातचीत करना तथा मिलना जुलना अच्छा लगता है और इसलिए वे टीम बिल्डिंग तथा लोगों के साथ इंटरैक्शन के लिए अपने ऑर्गेनाइजेशन में भी विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लेती हैं. उनकी यही आदतें उन्हें अपने करियर विकल्पों पर फिर से सोचने और अपने जुनून का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं. उन्होंने टेक्नीकल डोमेन से हटकर लीडरशिप डोमेन और लाइफस्किल्स ट्रेनिंग की तरफ अपने करियर को शिफ्ट किया.

किन लोगों को लाइफ कोचिंग की आवश्यकता होती है ?

वह आम तौर पर ऐसे युवा वयस्कों के साथ काम करती है जो पहले से ही एक प्रोफेशनल के रूप में इस फील्ड में कार्य कर रहे होते हैं. उनका मुख्य सवाल अपने करियर तथा भविष्य में इस फील्ड में करियर ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर होता है. यहाँ ये उन्हें अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप में समझने तथा वो भविष्य में क्या करना चाहते हैं ? इन सभी प्रश्नों पर विचार करते हुए अपना करियर पथ निर्धारित करने का निर्देश देती हैं.

प्रश्नों के माध्यम से समस्याओं और दुविधाओं का समाधान तलाशना :

आईटी में बी.टेक पूरा करने वाले इनके एक क्लाइंट को भविष्य में नौकरी करें या फिर एमबीए की पढ़ाई करें इस बात को लेकर बहुत उलझन( कन्फ्यूजन) थी. लेकिन उसकी बहुत अधिक इच्छा नौकरी करने की बजाय एमबीए करने की थी. लेकिन एमबीए क्यों करना है? इस बात को लेकर वह स्पष्ट नहीं था. उसकी इस दुविधा को दूर करने के लिए इन्होने उससे बार बार यह पूछने का प्रयास किया कि आखिर एमबीए क्यों करना चाहते हैं आप? इसी प्रकार कई कस्टमर अपनी ऐसी दुविधाओं के साथ आते हैं जो उन्हें बहुत कठिन लगती हैं लेकिन उनका समाधान बिलकुल सरल होता है और उनमें से अधिकांश यह जानने में सफल हो पाते हैं कि आखिर वे भविष्य में करना क्या चाहते हैं ?

लाइफ कोचिंग और स्किल डेवेलपमेंट को लेकर एक यूनिक दृष्टिकोण :

एक लाइफ कोच के रूप में कोचिंग को लेकर इनका अप्रोच बिलकुल अलग है.कस्टमर्स को अपनी चुनौतियों और समस्याओं की पहचान कराने के लिए वे अपने पहले अप्रोच के तहत उनसे बहुत सारे सही सवाल पूछती हैं.

उनका मानना ​​है कि हर कोई अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढने में सक्षम है, लेकिन उन्हें उपलब्ध विकल्पों में से सही विकल्प की पहचान और उसके कार्यान्वयन के लिए सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है. ऐसी स्थिति में वह कस्टमर्स के साथ एक जवाबदेही साझेदार के रूप में काम करती हैं ताकि उनकी समस्याओं का सही और सटीक समाधान निकाला जा सके

छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स के लिए महत्वपूर्ण स्किल्स :

यद्यपि लाइफ में कई ऐसे स्किल्स हैं जो युवा प्रोफेशनल्स की प्रोफेशनल जर्नी में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं. लेकिन किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के लिए जो आवश्यक स्किल है वो है लीडरशिप क्वालिटी. व्यक्ति को बचपन से ही अपने कार्यों की जिम्मेदारी सँभालते हुए अपने अन्दर लीडरशिप क्वालिटी का विकास करना चाहिए.एक बार अगर आपके अन्दर लीडरशिप क्वालिटी का विकास हो जाय तो आगे चलकर यह आपके प्रोफेशनल लाइफ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

जीवन की सफलता का मंत्र :

सुश्री महाजन जीवन में सफलता के लिए कई अलग-अलग सक्सेस मंत्रा का पालन करती हैं.

हालांकि, वह ऐसा महसूस करती हैं कि आज के समय में सबसे प्रासंगिक यह विचार है कि

"मैं यह देखना चाहता हूं कि अगर मैं हार नहीं मानता तो क्या होता है ? "

यह मंत्र बताता है कि यदि कोई अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट है तो वे किसी भी परिस्थिति में उसे छोड़ नहीं सकते और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय उसके लिए प्रयत्नशील रहते हैं. इतना ही नहीं वे तमाम चुनौतियों के बावजूद भी घबराते नहीं हैं तथा अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लेते हैं.

विशेषज्ञ के बारे में:

सुश्री पियुष महाजन एक सर्टिफाइड लाइफस्किल्स कोच और सॉफ्ट स्किल्स फैसिलीटेटर हैं. भू-स्थानिक उद्योग (जीयोस्पैटियल इंडस्ट्री) में उनके पास 11 से अधिक वर्षों का अनुभव है. यहाँ उन्होंने एक सीनियर डेटा स्पेशलिस्ट के रूप में कार्य किया. अपनी रुझान किसी और तरफ होने के कारण इन्होने डेटा स्पेशलिस्ट की सम्मानजनक करियर को छोड़कर एक लाइफ स्किल्स कोच बनने का निर्णय लिया.

Career Counseling

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories