भारतवर्ष की संस्कृति प्राचीन काल से ही गुरु को सबसे ऊँचा स्थान देने की रही है. आज भी समाज में शिक्षक को सम्मान की नजर से देखा जाता है. आखिर ऐसा हो भी क्यों न? माता पिता अपने बच्चों को बोलने और समझने लायक होते ही शिक्षक को उनकी तक़दीर लिखने की जिम्मेदारी सौंप देते हैं. जी हाँ इस प्रकार देखें तो शिक्षकों के उपर अपने देश के भविष्य तय करने की जिम्मेदारी होती है. क्योंकि यही बच्चे तो आगे देश का भविष्य तय करते हैं, देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं. अगर आप भी इस सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित, जिम्मेदारियों से भरे करियर को चुनना चाहते हैं तो हम आपको इस आलेख के माध्यम से कुछ आवश्यक जानकारी देने का प्रयास करेंगे.
अगर शिक्षक बनने के लिए आवश्यक कोर्सों की बात करें तो आम तौर पर छात्र दो तरह के कोर्स से आपको परिचित मिलेंगे एक बीएड और दूसरा बीटी. पर आज हम आपको इस आलेख के माध्यम से अन्य पाठ्यक्रमों की जानकारी एवं उन पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक योग्यता की भी जानकारी देंगे जो आपको इस करियर में मददगार साबित होंगे.
आइये हम आपको बताते है वे कौन कौन से कोर्स हैं जिन्हें पूरा करने पर ही आप इस पद के लिए योग्य माने जायेंगे:-
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed)
- प्री-स्कूल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
- नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
- एलेमेन्टरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
- डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed.)
- बैचलर ऑफ़ एलेमेन्टरी एजुकेशन (B.EI.Ed.)
- फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (C.P.Ed.)
- बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed.) प्रोग्राम
- बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन प्रोग्राम (M.Ed.)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन प्रोग्राम (M.Ed.) (पार्ट टाइम)
- मास्टर ऑफ़ एजुकेशन प्रोग्राम (M.Ed.) (ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन लर्निंग सिस्टम)
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed)
आइये सबसे पहले हम बीएड कोर्स के बारे में बात करते हैं. आपको ये कोर्स करने वक्त सबसे पहले ध्यान में रखना आवश्यक है कि जिस कॉलेज से आप बीएड की डिग्री प्राप्त करने जा रहे हैं वह मान्यता प्राप्त हो. आप कॉलेज की मान्यता एनसीटीई के वेबसाइट से चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि कॉलेज को किस सेशन के लिए मान्यता मिला है. आप जिस कॉलेज से भी शिक्षक प्रशिक्षण का कोर्स करना चाहते हैं उस कॉलेज को NCTE से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है.
बीएड करने के बाद आप किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी हाई स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको स्कूल एवं सरकार द्वारा आयोजित किया गया टेस्ट पास करना होगा. भारत सरकार के कानून के अनुसार अगर किसी शिक्षक ने B.Ed नहीं किया है तो उसे B.Ed करने के लिए कहा गया है वरना 31 मार्च 2019 तक उसे अपना नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
जहाँ तक योग्यता की बात है तो बीएड कोर्स के लिए आपके पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है.
प्री-स्कूल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
प्री-स्कूल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी आवश्यक है-
- माध्यमिक परीक्षा (कक्षा दसवीं) या उसके बराबर
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
इस पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए-
- उम्मीदवार को 45% अंकों के साथ माध्यमिक परीक्षा (कक्षा बारावी या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण होना आवश्यक.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
एलेमेन्टरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ETE)
एलेमेन्टरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम पाठ्यक्रम में वैसे छात्र इनरोल हो सकते हैं जो-
- कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं पास हैं.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed.)
D.Ed (डिप्लोमा इन एजुकेशन) कोर्स प्रमुख रूप से बिहार, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र आदि राज्यों में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए कराया जाता है. इस कोर्स में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक व आरक्षित वर्ग के लिए 47.5% अंक होना आवश्यक हैं. इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
बैचलर ऑफ़ एलेमेन्टरी एजुकेशन (B.EI.Ed.)
बैचलर ऑफ़ एलेमेन्टरी एजुकेशन कोर्स के लिए-
- न्यूनतम योग्यता 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा 50% अंकों के साथ पास होना.
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष हो.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (C.P.Ed.)
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (C.P.Ed.) में नामांकन के लिए-
- कम से कम 45% अंकों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना या
- उम्मीदवार राज्य या राष्ट्रीय स्तर के खेल की घटनाओं में भाग ले चुके हों, 12वीं परीक्षा में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत कम से कम 40 होना आवश्यक है.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed.) प्रोग्राम
बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (B.P.Ed.) प्रोग्राम में नामांकन हेतु उम्मीदवार के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
- उम्मीदवार को शारीरिक शिक्षा में स्नातक एवं बी.पी.ई. (तीन वर्षीय)
या
- ग्रेजुएट एवं उम्मीदवार ने खेल/एथलेटिक्स में राज्य/विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो.
या
- ग्रेजुएट एवं अंतर-कॉलेजिएट स्पोर्ट्स/गेम्स टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय या तीसरा स्थान हासिल किया हो/ एनसीसी प्रमाणपत्र या साहसिक खेलों में पाठ्यक्रम पास किया हो.
या
- ग्रेजुएट एवं खेल विज्ञान, खेल प्रबंधन, खेल कोचिंग, योग, ओलंपिक शिक्षा, खेल पत्रकारिता आदि में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम)
उम्मीदवार B.Ed की डिग्री ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. ओपन लर्निंग के लिए आपके लिए इग्नू सबसे बेस्ट संस्थान रहेगा. आइये जानते हैं इग्नू में बीएड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या चाहिए योग्यता.
इग्नू (IGNOU) से B.Ed के लिये योग्यता-
- कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या विज्ञान/सामाजिक विज्ञान/वाणिज्य/ह्यूमेनिटी में मास्टर डिग्री. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या टैक्नोलॉजी में 55% अंकों या किसी अन्य योग्यता के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता,तथा
- प्राथमिक शिक्षा में प्रशिक्षित इन-सर्विस शिक्षक (कम से कम 2 वर्ष तक शिक्षण कार्य), या
- उम्मीदवार जिन्होंने एनसीटीई मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया हो.
- केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार न्यूनतम पात्रता में 5% अंकों की छूट अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को दी जाएगी.
- कश्मीरी प्रवासियों और युद्ध में विधवा उम्मीदवारों के लिए आरक्षण विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा.
मास्टर ऑफ़ एजुकेशन प्रोग्राम (M.Ed.)
M.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए-
- उम्मीदवार को कम से कम 55% बीएड परीक्षा पास होना आवश्यक.
- इस कोर्स में उम्मीदवारों का प्रवेश या तो राज्य सरकार की नीति के अनुसार या इसके लिए आयोजित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. संबंधित राज्य सरकार की नीति के अनुसार SC/ST/OBC/विकलांग/महिला उम्मीदवारों आदि को सीटों में आरक्षण दिया जायेगा.
मास्टर ऑफ़ एजुकेशन प्रोग्राम (M.Ed.) (पार्ट टाइम)
M.Ed.) (पार्ट टाइम) कोर्स में नामांकन के लिए-
- ग्रेजुएट होने के साथ उम्मीदवार के पास कम से कम दो वर्ष के शिक्षण/प्रशासनिक कार्य का अनुभव होने के साथ बी.एड. में कम से कम 55% अंक प्राप्त करते होने आवश्यक है.
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed.)
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed.) के लिए उम्मीदवार के पास-
- कम से कम 50% अंकों के साथ बीपीएड के साथ उम्मीदवार ने बी.पी.ई. (3 वर्ष) की डिग्री प्राप्त की हो.
- राज सरकार/विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के चयन के लिए उपयुक्त प्रक्रिया निर्धारित करेगा.
- राज्य/केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग/महिला आदि के लिए सीटों का आरक्षण होगा.
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed.)
फिजिकल एजुकेशन प्रोग्राम (M.P.Ed.) के लिए उम्मीदवार के पास-
- कम से कम 50% अंकों के साथ बीपीएड के साथ उम्मीदवार ने बी.पी.ई. (3 वर्ष) की डिग्री प्राप्त की हो.
- राज सरकार/विश्वविद्यालय उम्मीदवारों के चयन के लिए उपयुक्त प्रक्रिया निर्धारित करेगा.
- राज्य/केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग/महिला आदि के लिए सीटों का आरक्षण होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation