नोट्स बनाते समय इन विषयों पर जरुर गौर करें

किसी भी विषय का नोट्स बनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाता है.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे आप हमेशा अपने साथ रख सकते हैं तथा जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं.

Oct 6, 2017, 11:51 IST
Master the Art Of Taking Notes With These Easy Steps
Master the Art Of Taking Notes With These Easy Steps

किसी भी विषय का नोट्स बनाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाता है.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे आप हमेशा अपने साथ रख सकते हैं तथा जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग कर सकते हैं. अतः कॉलेज की पढ़ाई के दौरान किस प्रकार से नोट्स बनाना चाहिए तथा इसके लिए किन बातों पर ध्यान देना जरुरी है आदि का वर्णन नीचे किया जा रहा है -

अधिकांश छात्र नोट्स बनाकर पढ़ने में विश्वास नहीं करते हैं तथा उनका मानना है की पढ़कर या सुनकर तथ्य पूरी तरह याद हो जाता है तथा बहुत अधिक आवश्यक्ता पड़ने पर उसे टेक्स्ट बुक से देखा जा सकता है. लेकिन यह सोच आगे चलकर बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है.

वस्तुतः हम अपनी दो तरह की स्मृतियों के आधार पर किसी काम को याद रखते हैं.पहला संवेदी स्मृति और दूसरा क्रियाशील  स्मृति.संवेदी स्मृति के अंतर्गत बहुत सारी जानकारी संग्रहित की जा सकती है लेकिन इसे लम्बे समय तक याद नहीं रखा जा सकता है. अतः ऐसी स्थिति में यह जरुरी हो जाता है कि सूचनाओं को नियमित रूप से क्रियाशील स्मृति के अंतर्गत स्थानांतरित किया जाय ताकि जब भी जरुरत पड़े तो उसका प्रयोग किया जाय. अतः नोट्स बनाते समय निम्नांकित बातों का ध्यान रखें -

आधा पेज खली छोड़े

अगर आप किसी विषय पर नोट्स बना रहे हैं तो हमेशा आधा पेज भरने के बाद ही दूसरे पेज पर चले जाएं. क्योंकि जब आप इस नोट्स को दूबारा पढेंगे तो कुछ नई जानकारी तथा संदेह को वहां नोट कर सकते हैं. नोट्स द्वारा समझे गए सारांश का जिक्र भी आप वहां कर सकते हैं.

शॉर्टफॉर्म का प्रयोग करें

नोट्स बनाते समय हमेशा शॉर्टफॉर्म का प्रयोग करे ताकि आपका नोट्स बहुत बड़ा न हो तथा आप आसानी से उसे याद रख सकें. साथ ही साथ ऐसा करने से आपके समय की भी बचत होगी. उदाहरण के लिए अगर आपको बार बार विलिअम शेक्सपियर लिखना पड़े तो आप एक बार इसे पूरा लिखने के बाद हमेशा वि.शे लिख सकते हैं.

महत्वपूर्ण विषयों को हाइलाइट करें

यदि आपको लगता है कि अमुक बात या विषय बहुत महत्वपूर्ण है तो आप हमेशा उसे हाइलाइट करें ताकि जरुरत पड़ने पर आप उसे आसानी से खोज सकें. कभी कभी तथ्यों को पूरी तरह समझने के बाद जरुरत पड़ने पर उसके मुख्य बिन्दुओं को ही दुहराने की जरूरत पड़ती है और उस समय हाईलाइटेड नोट्स बड़े कारगर सिद्ध होते हैं.

अपने नोट्स की हमेशा समीक्षा करें तथा जरुरत के अनुसार एडिट करें

अपने बनाये गए नोट्स को बार बार पढ़ने के उपरांत उसकी समीक्षा करना नहीं भूलें. जरुरत पड़ने पर समयानुसार उसे एडिट भी करते रहें ताकि नवीन तथ्यों का उसमें समावेश होता रहे एवं आप हमेशा अपटूडेट रहें. कभी कभी बड़ी बड़ी घटनाओं या वृतांतों का सारांश लिखना भी उपयोगी साबित होता है. अतः आवश्यक्ता अनुसार सारांश लिखने की कोशिश भी करें.

अपना नोट्स सुरक्षित रखें

अपना नोट्स हमेशा सुरक्षित तथा ऐसे स्थान पर रखें जहाँ आप तो बहुत आसानी से पहुँच सकते है लेकिन औरों को पहुँचने में आपकी मदद लेनी पड़े. नोट्स के ऊपर हमेशा स्पष्ट और बड़े शब्दों में नोट्स का शीर्षक डालना कभी नहीं भूलें. नोट्स को हमेशा विषयवार तथा उपशीर्षकों में विभाजित करते हुए बनाएं.

एक अध्ययन में यह साबित किया गया है कि किसी भी विषय को पढ़ने या सुनने के बाद 24 घंटे के अंतर्गत हम लगभग 40 प्रतिशत नई बातों को भूल जाते हैं. अतः नोट्स बनाकर हम जब भी चाहेंजानकारी हासिल कर सकते हैं. अतः नोट्स बनाते समय एक टॉपिक पर सभी संभावित स्त्रोत से जानकारी इकट्ठा करके नोट्स बनाने की कोशिश करनी चाहिए.विषय को  हेडिंग और सब-हेडिंग में विभाजित करना चाहिए.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News