matricresult2025.com, and matricbiharboard.com, 10th Result 2025 OUT: बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि, बोर्ड ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 82.11 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। ऐसे छात्र जिन्होंने बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि छात्र किस प्रकार साइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यहाँ बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करे
bihar board 10th result 2025 roll number रोल नंबर से कैसे चेक करें रिजल्ट
Bihar 10th result 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर और रोल कोड के जरिए ऑनलाइन देखा जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-
अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउज़र खोलें और बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
- matricresult2025.com
- matricbiharboard.com
-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-
होमपेज पर "BSEB Matric Result 2025" या "बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें
-
अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें (जो आपके एडमिट कार्ड पर लिखा होता है)।
-
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर देखें
-
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, जिसमें आपका नाम, अंक, ग्रेड और पास/फेल की स्थिति होगी।
बिहार बोर्ड रिजल्ट 10th 2025 link: कितने छात्रोंं ने दी ही परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में करीब 15.85 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 के बीच राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 डिजीलॉकर में इस तरह होगा चेक
बिहार बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं के छात्र 10वीं के रिजल्ट को डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
-डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड करें
-
अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं।
-लॉगिन या साइन अप करें
-
यदि पहले से अकाउंट है तो मोबाइल नंबर, आधार नंबर या यूजरनेम से लॉगिन करें।
-
यदि नया अकाउंट बनाना हो तो आधार नंबर और OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
-बोर्ड रिजल्ट सेक्शन खोलें
-
‘Search Documents’ सेक्शन में जाएं और ‘Bihar School Examination Board’ टाइप करें।
-
"10th Marksheet 2025" विकल्प चुनें।
-अपनी जानकारी भरें
-
रोल नंबर, रोल कोड, जन्मतिथि (DOB) जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
-रिजल्ट डाउनलोड करें
-
सबमिट करने के बाद आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
आप इसे PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं या डिजीलॉकर में सेव कर सकते हैं।
matricresult2025.com, and matricbiharboard.com, 10th Result 2025 OUT: बीते वर्षों में कब जारी हुआ था बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
बीते 5 वर्षों में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अलग-अलग तारीखों पर जारी हुआ था। इसमें दो बार तीन बार 31 मार्च, तो एक बार पांच अप्रैल और एक बार 26 मई को रिजल्ट जारी हुआ था।
-2020- 26 मई
-2021- 5 अप्रैल
-2022- 31 मार्च
-2023- 31 मार्च
-2024- 31 मार्च
बीते 10 सालों में सबसे जल्दी जारी हो रहा है रिजल्ट
बीते 10 सालों में यह पहली बार है, जब बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ है। क्योंकि, इससे पहले सबसे जल्दी रिजल्ट 31 मार्च को जारी हुआ था।
2015- 20 जून
2016- 29 मई
2017- 22 जून
2018- 26 जून
2019- 6 अप्रैल
2020- 26 मई
2021- 5 अप्रैल
2022- 31 मार्च
2023- 31 मार्च
2024- 31 मार्च
किन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं मैट्रिक रिजल्ट 2025 बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट 2025 अलग-अलग वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। चेक करने का लिंक इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर मौजदू है।
-results.biharboardonline.com
-matricresult2025.com
-matricbiharboard.com
SMS से कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट
यदि आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, तो आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-मैसेज टाइप करें: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में पहुंचें और टाइप करें: BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर
उदाहरण: यदि आपका रोल नंबर 123456789 है, तो टाइप करें: BIHAR10 12345678
-अब इस संदेश को 56263 नंबर पर भेजें।
-रिजल्ट प्राप्त करें: कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जो कि आपके रिजल्ट का एसएमएस होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation