इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10 विज्ञान चैप्टर 10 के NCERT पाठ्यक्रम का स्टडी मटेरियल हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. दरअसल नए सत्र यानि 2018 से UP बोर्ड के छात्रों के पाठ्यक्रम में जो बदलाव आए हैं उसके बाद छात्रों को UP बोर्ड के पुराने पाठ्यक्रम की जगह ncert पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करनी है.
UP Board में NCERT के पाठ्यक्रम को शामिल करने पर छात्रों को कई लाभ प्राप्त होंगे. अब छात्रों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से ncert की किताबें पढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, जिस कारण उनका पहले की तुलना में काफी समय बचेगा. क्यूंकि आम तौर पर प्रतियोगी परीक्षा का पाठ्यक्रम ncert पर आधारित होता है जिस कारण पहले छात्रों को अपने सिलेबस की किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए NCERT का पाठ्यक्रम भी पढ़ना पड़ता था जो उनके लिए काफी कठिन होता था.
यहाँ हम छात्रों को कक्षा 10 के विज्ञान का 10वां चैप्टर- “प्रकाश- परावर्तन तथा अपवर्तन” पीडीऍफ़ के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं. इस pdf में छात्रों को सभी टॉपिक बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है.

UP बोर्ड विज्ञान चैप्टर 10 का ncert स्टडी मटेरियल यहाँ हिंदी में उपलब्ध कराने का उद्देश्य छात्रों को उनके बदले हुए पाठ्यक्रम से अवगत करा कर,उनकी पढ़ाई की रणनीति को आसान बनाना है.
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंध चैप्टर के पूरे पीडीऍफ़ को प्राप्त करने के लिए छात्र नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, साथ ही यहाँ हम छात्रों के लिए इस चैप्टर में उपलब्ध कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नाम अंकित कर रहें हैं ताकि छात्र उन विशेष टॉपिक्स को विस्तार में इस चैप्टर में पढ़ सकें.
1. प्रकाश का परावर्तन
2. गोलीय दर्पण
3. गोलीय दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब बनना
4. अवतल दर्पणों का उपयोग
5. उत्ताल दर्पण द्वारा प्रतिबिम्ब बनना
6. गोलीय दर्पणों द्वारा परावर्तन के लिए चिन्ह परिपाटी
7. दर्पण सूत्र तथा आवर्धन
8. प्रकाश का अपवर्तन
9. अप्वार्तनांक
10. गोलीय लेंसों द्वारा अपवर्तन
11. लेंसों द्वारा प्रतिबिम्ब बनना
12. लेंस सूत्र तथा आवर्धन
13. लेंस की क्षमता
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
करियर का सही चयन करने के लिए स्टूडेंट्स खुद से ज़रूर करें ये 4 सवाल