आज इस लेख में हम छात्रों को कक्षा 10 विज्ञान चैप्टर 5: तत्वों का आवर्त वर्गीकरण के NCERT पाठ्यक्रम का स्टडी मटेरियल हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं. दरअसल नए सत्र यानि 2018 से UP बोर्ड के छात्रों के पाठ्यक्रम में जो बदलाव आए हैं उसके बाद छात्रों को UP बोर्ड के पुराने पाठ्यक्रम की जगह ncert पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करनी है.
अब ncert की किताबें ही UP बोर्ड के छात्रों के लिए अनिवार्य कर दी गई है तथा UP बोर्ड द्वारा उठाया यह कदम छात्रों के हित में नए सत्र से काफी लाभप्रद होने की संभावना है. बस ज़रूरत है तो इतनी की छात्र बदले पाठ्यक्रम के अनुसार अपने पढ़ाई की रणनीति अभी से तैयार कर आगे बढ़ें.
UP Board ने कमज़ोर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास की करी व्यवस्था
साथ ही UP बोर्ड में हुए बदलाव के बाद छात्रों के लिए पहले की तुलना में एग्जाम के साथ अन्य प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना भी आसान हो गया है. इस संदर्भ में आशा की पहले की तुलना में अब UP बोर्ड के छात्रों को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिलेगा.

हम यहाँ छात्रों के लिए इस चैप्टर के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स को नीचे अंकित कर रहे हैं ताकि छात्र पढ़ते समय सभी टॉपिक अच्छी तरह कवर करें तथा पूरे अध्याय को प्राप्त करने के लिए टॉपिक्स के नीचे लिंक दिया गया है जिसपर क्लिक करते ही छात्र पूरे चैप्टर का पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते हैं.
1. डाबेराइनर के त्रिक
2. न्यूलैंड्सका अष्टक सिद्धांत
3. मेंडेलीफ की आवर्त सरणी की उपलब्धियां
4. अवय्वस्थितसे व्यवस्थित करना- आधुनिक आवर्त सरणी
5. आधुनिक आवर्त सरणी में तत्वों की स्तिथि
6. परमाणु साइज़
7. धात्विक एवं अधात्विक गुणधर्म
पूरे चैप्टर को प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
इन पांच तरीकों से छात्र दे सकते हैं समाज में अपना योगदान