मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने NCERT (राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि NCERT में बहुत ही जल्द इतिहास से संबंधित भारतीय परंपरा और संस्कृति से जुड़े रहने के लिए नए कोर्स जोड़े जाएंगेl उन्हों ने कहा कि भारत और इसके गौरवशाली इतिहास को समझने के लिए ऐसे कोर्सेज को लाना बहुत ज़रूरी हैl
श्री प्रकाश जावड़ेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में भारत बोध व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे जहाँ उन्होंने ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, “वर्तमान समय में भारत की शिक्षा पद्धति कुछ इस प्रकार हो गई है कि विद्यार्थी अपने देश की संस्कृति को छोड़ कर दूसरे देशों के मामलों में ज़्यादा रुची ले रहे हैंl बेशक दूसरे देशों की प्रणाली को समझना और जानना भी ज़रूरी है लेकिन इसके लिए अपने देश की परम्पराओं और इतिहास को नज़रंदाज़ करना बिलकुल सही नहीं हैl इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम NCERT में देश की उत्तमता और अमीर इतिहास को दर्शाने वाले कोर्स को जोड़ा जा रहे हैं, क्यूँकि हम समझते हैं कि हमरी अपनी पहचान हमारे राष्ट्र की पहचान से ही शुरू होती हैl”
NCERT Solutions for Class 9-12
जावड़ेकर ने कहा कि “ जब तक हम अपने देश के बारे में नहीं जानेंगे तब तक हम बाकी दुनिया के राज़ को भी नहीं समझ पाएंगेl हम अपने देश के इतिहास के महत्त्व से जुड़े हर विचार-विमर्श का तह दिल से स्वागत करते हैंl”
जावड़ेकर ने आगे कहा कि दर्शनशास्त्र और इंडोलॉजी से जुड़े सभी छात्रों को इस लेक्चर में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग अभी तक भारत के बारे में नहीं जानते,उन्हें अपने देश की असली पहचान और मूल से बेशक रूबरू होना चाहिएl
इग्नू के कुलपति रविन्द्र कुमार ने भी इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि बताया कि बहुत जल्द ही वे भारत बोध के बारे में एक नया औपचारिक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेंगे जिसमें भारत के सांस्कृतिक धन को प्रचलित करने पे जोर दिया जायेगाl
9वीं कक्षा कैसे रखती है 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफ़लता के लिए मज़बूत नींव? जानें ये ख़ास बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation