लगभग सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व अन्य वरिष्ठ शिक्षाविदों का मानना है कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा किसी व्यक्ति के शैक्षिक जीवन में आने वाली सबसे पहली और शायद सबसे महतवपूर्ण अकादमिक चुनौती हैl बेशक यह बात काफी हद तक सही है लेकिन इस बात को भी समझना ज़रूरी होगा कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में किसी विद्यार्थी को मिली सफ़लता उसके द्वारा महज़ उस एक साल में की मेहनत का नतीजा नहीं हो सकती l बल्कि हम यह कह सकते हैं की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा किसी विद्यार्थी के पिछले 10 सालों के अकादमिक आधार का इम्तिहान होता है जो उसने अपनी स्कूली-शिक्षा के दौरान तैयार किया है l लेकिन सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एक मज़बूत आधार खड़ा करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सीबीएसई कक्षा 9 की होती है l
परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए कैसा हो आपका टाइम टेबल? जानें 7 ये बातें
कक्षा 9वीं में एक मज़बूत अकादमिक आधार खड़ा करने पर विद्यार्थी को आने वाले साल में उनके शैक्षिक जीवन की पहली व सबसे महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करने के लिए सही रास्ता पकड़ने में मदद मिलती है l जहाँ बहुत से विद्यार्थी कक्षा 9वीं की महत्वता को समझते हुए पहले ही तयारी में जुट गये हैं, वहीं अन्य कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो अभी 9वीं कक्षा को हलके में ले रहे हैं लेकिन बाद में समय निकल जाने पर उन्हें पछताना पड़ेगा l
कक्षा 9वीं के महत्त्व को समझते हुए jagranjosh .com पे हमने उन विद्यार्थियों जो कि अभी कक्षा 9वीं की पढ़ाई करते हुए आने वाली चुनौतिओं के लिए तैयार हो रहे हैं, के लिए कई महत्वपूर्ण साधन एकत्रित किये हैं, जिनकी मदद से विद्यार्थी प्रभावशाली तरीके से पढ़ते हुए इम्तिहान में बेहतरीन सफ़लता पा सकें l यह महत्वपूर्ण साधन कुछ इस प्रकार हैं :
1. सीबीएसई कक्षा 9वीं पाठ्यक्रम
सीबीएसई बोर्ड देश के सबसे प्रचलित स्कूल बोर्ड्स में से एक है और इसे यह खास पहचान इसके द्वारा दी जाने वाली उत्तम दर्जे की शिक्षा के कारण प्राप्त हुई है l इसमें सबसे बड़ा योगदान सीबीएसई द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए रचित विशेष पाठ्यक्रम का है l सीबीएसई कक्षा 9वीं का पाठ्यक्रम भी बहुत ही ख़ास तरीके से तैयार किया गया है जो कि विद्यार्थी के फंडामेंटल्स व कॉन्सेप्ट्स क्लियर करते हुए कक्षा 10वीं के लिए मज़बूत आधार बनाने में मदद करता है l कक्षा 10वीं में आने वाले टॉपिक्स कक्षा 9वीं में काफ़ी बेसिक तरीके से समझाए गये हैं ताकि आगे चलके उन टॉपिक्स पे विद्यार्थी की पकड़ और भी मज़बूत हो सके l
इस तरह सीबीएसई कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम का बारीकी से किया गया विश्लेष्ण विद्यार्थी को न केवल मौजूदा पड़ाव को पार करने में मदद करेगा बल्कि अगले वर्ष की चुनौती को पछाड़ने में भी निर्णायक भूमिका अदा करेगा l विद्यार्थिओं की सुविधा के लिए हम यहाँ कक्षा 9 वीं के सभी विषयों का सिलेबस एक ही जगह पर उपलब्ध करवा रहे हैं:
CBSE Class 9 Syllabus 2017-2018: All Subjects
कैसे पढ़ते हैं सीबीएसई तथा यू.पी. बोर्ड टॉपरस: ज़रूर जानें ये 8 बातें
2. सीबीएसई कक्षा 9वीं एग्जाम पैटर्न
इसके पाठ्यक्रम के बाद सीबीएसई बोर्ड को देश के अन्य स्कूल बोर्ड्स से अलग बनाने वाला दूसरा ख़ास फीचर है इसका एग्जाम पैटर्न l दरअसल, हम यह भी कह सकते हैं कि सीबीएसई कक्षा 9वीं का एग्जाम पैटर्न बोर्ड की बाकि विशेषताओं में से सबसे ख़ास है l यह छात्रों को आम बोर्ड एग्जाम पैटर्न से परिचित करवाते हुए उन्हें अगले वर्ष की चुनौती के लिए तैयार करता है l सीबीएसई कक्षा 9वीं के इम्तिहान के लिए सभी विषयों के लिए बनाए जाने वाले प्रश्न पत्र पूरी तरह सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ब्लू प्रिंट्स पे आधारित होते हैं जिससे देश भर के सीबीएसई स्कूलों में एग्जाम पेपर का स्टैण्डर्ड एक समान बना रहे l
इसके आलावा इस वर्ष से दोबारा शुरू होने वाली सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर कक्षा 9वीं में भी वार्षिक परीक्षा होगी जिसमे पूरे स्सल का पाठ्यक्रम शामिल होगा l इससे विद्यार्थिओं को 10वीं कक्षा में साल भर का सिलेबस एक बार पढ़ने में ज़्यादा मुश्किल नहीं आएगी l
नीचे दिए गये लिंक पे जाकर आप कक्षा 9वीं के एग्जाम पैटर्न की लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं :
3. सीबीएसई कक्षा 9वीं अध्यन सामग्री
अब जबकि यह बात सिद्ध हो गयी है कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफ़लता काफी हद तक विद्यार्थी द्वारा कक्षा 9वीं में की गई मेहनत पे निर्भर लारती है तो क्यूँ ना मौजूदा मौके का भरपूर फ़ायदा उठाया जाए l इसलिए सीबीएसई कक्षा 9वीं के छात्रों क तैयारी कुछ इस प्रकार होनी चाहिए कि वे मौजूदा इम्तिहान में तो बेहतरीन सफ़लता प्राप्त करें ही बल्कि खुद को अगले वर्ष में आने वाली बोर्ड एग्जाम की चुनौती का सामना करने के सक्षम भी बना सके l
हम विद्यार्थिओं के लिए एक सम्पूर्ण अध्यन सामग्री लेकर आए हैं जिसमे आपको अध्याय नोट्स, NCERT Books and Solutions, टिप्स एंड स्ट्रेटेजीज व वीडियोस के रूप में विशेषज्ञों व वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा रचित साधन मौजूद हैं l छात्रों की सुविधा के लिए इन सभी साधनों को एक सेक्शन के अधीन क्रमवार तरीके से एक सूचि के के रूप में रखा गया है l सीबीएसई कक्षा 9 में प्रवेश करने वाले छात्र नीचे दिए गये लिंक से Jagranjosh पे मौजूद अध्यन के लिए ज़रूरी इन सभी साधनों का लाभ उठा सकते है:
पढ़ते समय आने वाली नींद को कैसे भगाएं दूर: यह 8 उपाए करेंगे आपकी मदद
4. सीबीएसई कक्षा 9वीं प्रश्न पत्र
सीबीएसई कक्षा 9वीं के इम्तिहान के लिए तैयारी करते समय एग्जाम पैटर्न के अलावा एक और ज़रूरी बात जो आपको पता चलती है वो प्रश्नों की क्वालिटी, उनकी संख्या व श्रेणी l सीबीएसई अपने एग्जाम पैटर्न में नियमित बदलाव लाने के लिए जाना जाता है l ये बदलाव समय के साथ विद्यार्थिओं की अकादमिक जरूरतों को समझते हुए लाये जाते हैं ताकि उन्हें न सिर्फ़ नेशनल बल्कि इंटरनेशनल दर्जे के प्रतियोगितात्मक के लिए तैयार किया जा सके l सीबीएसई कक्षा 9वीं के इम्तिहान भी कुछ इसी विचारधारा पर आधारित होते हैं l
एग्जाम पैटर्न या पाठ्यक्रम में हुए किसी भी तरह के बदलाव को ध्यान में रखते हुए व अन्य सन्दर्भ सामग्री व सैंपल पेपरों की सहायता लेते हुए विद्यार्थी को खुद को कक्षा 9वीं के इम्तिहान में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस देने के काबिल बनाना होगा l इसके लिए हम Jagranjosh पे आपको गत्वर्षों के प्रश्न पत्र देने के साथ साथ एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत से टेस्ट पेपर, गेस पेपर, प्रैक्टिस पेपर आदि भी उपलब्ध करवा रहे हैं l इसके अलावा यहाँ आपके लिए एक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी मौजूद है जिसकी मदद से आप एग्जाम के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हो l
नीचे दिए गए लिंक से आप एग्जाम की तैयारी के लिए ज़रूरी सामग्री निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं:
हम उम्मीद करते हैं कि सीबीएसई कक्षा 9वीं के विद्यार्थिओं को ना सिर्फ़ मौजूदा श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करने बल्कि आने वाल साल में बोर्ड परीक्षा के लिए भी मज़बूत आधार खड़ा करने में मदद करते हुए हमारी ओर से गई यह कोशिश ज़रूर आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगी l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation