NEET 2020 & JEE Main 2020: HRD Minister Ramesh Pokhriyal ने JEE Main 2020 और NEET 2020 की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। NEET 2020 अब 13.09.2020 को आयोजित होगी वही दूसरी ओर JEE Main 2020 अब September 1 से लेकर September 6, 2020 तक आयोजित होगी।
NEET & JEE Main 2020 New Exam Dates:
Keeping in mind the safety of students and to ensure quality education we have decided to postpone #JEE & #NEET examinations. JEE Main examination will be held between 1st-6th Sept, JEE advanced exam will be held on 27th Sept & NEET examination will be held on 13th Sept. pic.twitter.com/klTjtBxvuw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 3, 2020
इसके अलावा Application Form की Correction Window को भी दोबारा खोल दिया गया है। जो भी विद्यार्थी अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं वो July 15, 2020 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं।
JEE Main 2020 और NEET 2020 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने अब राहत की साँस ली है। कई विद्यार्थी और अभिभावक इस महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बहुत चिंतित थे। इसके अलावा ये खबर आने के बाद बहुत से विद्यार्थियों ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की।
अब विद्यार्थियों को तैयारी के लिए करीब दो माह का समय और मिल गया है। एक्सपर्ट्स इस समय यही सुझाव देते है कि विद्यार्थियों के ज्यादा से ज्यादा समय प्रैक्टिस पर देना चाहिए। पुराने पेपर्स और मॉक टेस्ट की मदद से विद्यार्थी अपनी तैयारी का स्तर काफी बेहतर कर सकते हैं।
कुछ समय पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ये घोषणा की थी कि National Test Abhyas app के Test Modules अब अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होंगे। NEET और JEE Main की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए NTA app प्रैक्टिस में बहुत मदद कर रहा है।
जो उम्मीदवार इस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे जागरण जोश में उपलब्ध अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल्स की भी मदद ले सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने कई महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिंक नीचे उपलब्ध कराये हैं।
JEE (Main) 2020 और NEET 2020 की तैयारी Lockdown के दौरान भी कैसे जारी रखें?
COVID 19: Lock Down के बीच Super 30 के Anand Kumar ने दिए मैथ्स चैलेंज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation