पूर्वोत्तर विज्ञान और तकनीक संस्थान ने राज्य समन्वयक अधिकारी और वरिष्ठ समन्वयक अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में 10 अक्टूबर 2013 से पहले आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
पंजीयन की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
राज्य समन्वयक अधिकारी (SCO)- 8 पद
वरिष्ठ समन्वयक अधिकारी- 1 पद
वेतन-40,000 रुपया प्रति महीना
उम्र सीमा: 1 सितंबर 2013 के मुताबिक न्यूनतम आयु 27 साल हो.
योग्यता- कंप्यूटर एप्लीकेशन ( एमएस ऑफिस, वर्ड और एक्सेल आदि). राज्य स्तर पर आपात प्रबंधन में अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन प्रक्रिया
भरा हुआ आवेदन 10 अक्टूबर 2013 से पहले इस पते पर जरुर भेज दें.
निदेशक,
सीएसआइआर-एनईआइएसटी, जोरहट
पीओ-आरआरएल जोरहट, पिन- – 785 006
Comments
All Comments (0)
Join the conversation