नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), पठानंथिट्टा ने डिस्ट्रिक्ट फील्ड कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट क्वालिटी अश्योरेंस, जूनियर कंसल्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, पीआरओ एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 17 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
सं. डीपीएमएसयू-पीटीए/759/सीडीईओ/2016/डीपीएमएसयू
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2017
पदों का विवरण
1.डिस्ट्रिक्ट फील्ड कोऑर्डिनेटर – पैलिएटिव केयर प्रोजेक्ट: 1 पद
2.असिस्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस ऑफिसर: 1 पद
3.जूनियर कंसल्टेंट (डॉक्यूमेंटेशन एवं कम्यूनिकेशन): 1 पद
4.पब्लिक रिलेशन ऑफिसर: 3 पद
5.पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कम लाइजन ऑफिसर: 4 पद
6. ऑफिस सेक्रेट्री: 1 पद
7. एडोलसेंट हेल्थ काउंसलर: 1 पद
8.एकाउंटेंट: 1 पद
9. ऑप्टोमेट्रिस्ट/ऑप्थामिक असिस्टेंट: 1 पद
10.एमआइएस असिस्टेंट: 1 पद
11.ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट: 1 पद
12. लैब टेक्निशियन: 1 पद
13. जेसी ऑर्थोपेडिक्स: 1 पद
14. मेडिकल ऑफिसर: 9 पद
15.मेडिकल ऑफिसर – आयुष: 1 पद
16सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर: 2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- डिस्ट्रिक्ट फील्ड कोऑर्डिनेटर – पैलिएटिव केयर प्रोजेक्ट: बीएसडब्ल्यू या एमएसडब्ल्यू और एमएस ऑफिस एवं इंटरनेट में निपुण होने के साथ 3 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
- मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 62 वर्ष से अधिक न हो.
- शेष सभी अन्य पदों के लिए 40 वर्ष से अधिक न हो.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्किल एसेसमेंट एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 17 अप्रैल 2017 तक इस पते पर भेजें – डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, आरोग्यकेरलम, लातेह बिल्डिंग, 2nd फ्लोर, डॉक्टर्स लेन, जनरल हॉस्पिटल के पीछे, पठानामिट्टा -689645.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation