NMMS UP Result 2025-26: उत्तर प्रदेश के परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने NMMS UP परिणाम 2025-26 की घोषणा कर दी है। परिणाम चयनित उम्मीदवारों की जिलेवार मेरिट सूची के रूप में जारी किए गए हैं। नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा 2025-26 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट: entdata.co.in से मेरिट सूची देख और डाउनलोड कर सकते हैं। NMMS UP परीक्षा 2025-26 10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई थी, और उत्तर कुंजी 21 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।
नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) योजना शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि कक्षा 8 के बाद पढ़ाई छोड़ने की दर को कम किया जा सके और उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा सके।
NMMS UP Result 2025-26 लिंक
NMMS UP Result 2025-26: रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएँ:
- होमपेज पर उपलब्ध ‘NMMS परीक्षा परिणाम UP 2025-26’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपने जिले का नाम चुनें।
- उत्तर प्रदेश के लिए NMMS मेरिट सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- भविष्य के संदर्भ के लिए NMMS UP मेरिट सूची PDF डाउनलोड करें और सहेजें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation